इंदौर में रिमझिम, धूप और बादलों का मिलाजुला मौसम: दिन के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट, अभी तीन-चार दिन तेज बारिश के आसार नहीं – Indore News

इंदौर में रिमझिम, धूप और बादलों का मिलाजुला मौसम:  दिन के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट, अभी तीन-चार दिन तेज बारिश के आसार नहीं – Indore News


इंदौर में जुलाई के दूसरे दिन भी बारिश और धूप का मिलाजुला असर रहा। सुबह रिमझिम, दोपहर को धूप और शाम को बादल छाए रहे। इस दौरान दिन के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई। रात के तापमान में भी हल्का इजाफा हुआ है। दिन का तापमान 29.4 (-3) डिग्री और रात का 23

.

इंदौर में लगातार दूसरे साल की जुलाई है जब बारिश के लिहाज से माह की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। हालांकि अभी पूरा माह बाकी है। दरअसल अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में किसी भी तरह की मानसूनी गतिविधि नहीं होने व जो सिस्टम सक्रिय था, उसके भी कमजोर पड़ने से अगले 3-4 दिन तेज बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि लगातार दो दिन से हल्की धूप निकल रही है।

धूप निकलने, उमस होने से शहर के कुछ हिस्से में लोकल सिस्टम बनने से 5-10 मिनट की हलकी बारिश होती रहेगी। पिछले साल भी 15 जुलाई के बाद ही मानसून ने रफ्तार पकड़ी थी। पूरे माह में 9.9 इंच पानी बरसा था। जून से अब तक शहर में कुल 5.2 इंच कुल बारिश हुई है। जुलाई में औसत 12 इंच पानी गिरता है। पिछले तीन सालों को छोड़ दें तो इस माह में औसत से ज्यादा बारिश हुई है।

जुलाई और अगस्त के साथ सितंबर में भी जमकर बारिश

बारिश के लिहाज से जुलाई और अगस्त सबसे महत्वपूर्ण रहते हैं। इन महीनों में ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से सबसे ज्यादा सिस्टम एक्टिव होकर बरसते हैं। वैसे इंदौर की औसत बारिश 37 इंच है, लेकिन अब कम से कम 40 इंच पानी चाहिए, जिससे बोरिंग अगले साल मार्च-अप्रैल तक साथ दे पाएंगे। हालांकि पिछले 3 साल में जुलाई बहुत पानीदार नहीं रहा है। इसकी भरपाई अगस्त-सितंबर में होती है।

पिछले एक हफ्ते का तापमान

दिन दिन का तापमान रात का तापमान बारिश (मिमी में)
27 जून 30.5 (-3) 22.1 (-1) 5.6
28 जून 28.4 (-5) 22.2 (-1) 1.2
29 जून 28.4 (-5) 22.2 (-1) 1.2
30 जून 27.4 (-5) 23 (0) 1.4
1 जुलाई 30.4 (-2) 23.2 (0) 1.3
2 जुलाई 29.4 (-3) 23.8 (+1) 0.4



Source link