कथा वाचक से मारपीट पर इंदौर में फूटा गुस्सा: इटावा घटना के विरोध में यादव समाज ने किया प्रदर्शन; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Indore News

कथा वाचक से मारपीट पर इंदौर में फूटा गुस्सा:  इटावा घटना के विरोध में यादव समाज ने किया प्रदर्शन; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Indore News



आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग।

उत्तर प्रदेश के इटावा में यादव समाज के व्यक्ति द्वारा कथा वाचन करने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब इंदौर तक पहुंच गया है। समाज के लोगों ने इस घटना का विरोध करते हुए गुरुवार शाम कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में इंदौर के यादव समाज के लोग ए

.

प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए नारेबाजी की। उनका कहना था कि इटावा की घटना न सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला है, बल्कि पूरे यादव समाज के आत्मसम्मान पर चोट है। उन्होंने आरोप लगाया कि देशभर में यादव समाज के लोगों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और यह घटना उसी कड़ी का हिस्सा है।

प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर आशीष सिंह से मुलाकात कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाज के लोगों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि यादव समाज ने हमेशा राष्ट्रहित में काम किया है, लेकिन अब उन्हें अपमान और भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है, जो किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रदर्शनकारियों की बात ध्यान से सुनी और ज्ञापन में लिखित सभी मांगों और आपत्तियों को संबंधित विभागों तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।



Source link