कोर्ट में फर्जी बीमा पेश करने वाला बस मालिक गिरफ्तार: नरसिंहगढ़ में महिला को टक्कर मारने के केस में चल रही थी सुनवाई; एक साथी फरार – rajgarh (MP) News

कोर्ट में फर्जी बीमा पेश करने वाला बस मालिक गिरफ्तार:  नरसिंहगढ़ में महिला को टक्कर मारने के केस में चल रही थी सुनवाई; एक साथी फरार – rajgarh (MP) News



राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में तीन साल पहले हुए सड़क हादसे के केस में आरोपी बस मालिक ने कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन अदालत की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से उसकी साजिश बेनकाब हो गई। फर्जी बीमा पॉलिसी लगाने पर आरोपी बस मालिक को भोपाल से गिरफ्

.

जानकारी के मुताबिक, 2022 में नरसिंहगढ़ थाने में गुड्डू कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बस क्रमांक MP41P0740 ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उसकी मां को टक्कर मार दी थी। महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी। उस समय बस चालक पर धारा 279, 337 भादवि और 184 मोटर व्हीकल एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।

कोर्ट में पेश की फर्जी बीमा पॉलिसी जांच पूरी होने के बाद जब केस कोर्ट में पेश हुआ, तब बस मालिक शेख अनवर (निवासी शाहजहानाबाद, भोपाल) ने कोर्ट में बीमा पॉलिसी की कॉपी पेश की। उसका उद्देश्य यह दिखाना था कि बस बीमित है और मुआवजा बीमा कंपनी से मिले। लेकिन कोर्ट को दस्तावेज पर संदेह हुआ। जांच में सामने आया कि पॉलिसी कूटरचित थी।

कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, पुलिस ने किया केस दर्ज दस्तावेज में गड़बड़ी सामने आने के बाद अदालत ने स्वत: संज्ञान लिया और नरसिंहगढ़ पुलिस को निर्देश दिए कि फर्जी दस्तावेज लगाने वाले के खिलाफ अलग से केस दर्ज किया जाए। इसके बाद धारा 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया।

एक साथी अब भी फरार

बस मालिक का साथी खलील (निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भोपाल) अभी फरार है। उसकी तलाश जारी है।

इस कार्रवाई को एसपी अमित तोलानी (IPS) के निर्देशन और एएसपी केएल बंजारे, एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बनी टीम में उप निरीक्षक अभय सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक यादव, आरक्षक राघवेंद्र शर्मा और सैनिक अरविंद सिंह शामिल थे।



Source link