खंडवा में पंचायत उपचुनाव 22 जुलाई को: 1 जनपद सदस्य, 3 सरपंच और 40 पंच पदों के लिए होगा मतदान; 26 जुलाई को मतगणना – Khandwa News

खंडवा में पंचायत उपचुनाव 22 जुलाई को:  1 जनपद सदस्य, 3 सरपंच और 40 पंच पदों के लिए होगा मतदान; 26 जुलाई को मतगणना – Khandwa News



1 से 8 जुलाई के बीच नाम निर्देशन पत्र भरे जा रहे हैं।

खंडवा जिले में पंचायत उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक जनपद सदस्य, तीन सरपंच और 40 पंच पदों के लिए 22 जुलाई को वोटिंग होगी, जबकि सरपंच और जनपद सदस्य पदों की मतगणना 26 जुलाई को विकासखंड मुख्यालयों पर होगी।

.

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता के मुताबिक, 1 से 8 जुलाई के बीच नाम निर्देशन पत्र भरे जा रहे हैं, जिनकी वापसी 11 जुलाई तक हो सकेगी। पंच पदों के नतीजे वोटिंग के बाद घोषित कर दिए जाएंगे।

ये पद हुए हैं रिक्त

जनपद सदस्य

  • वार्ड क्रमांक 2 (अमोदा, पिपलिया, मातपुर)
  • यहां की पूर्व सदस्य लोकायुक्त जांच में ट्रेस हो चुकी हैं।

सरपंच पद

  • टाकलखेड़ा (पंधाना जनपद)
  • सिलोदा (छैगांवमाखन जनपद): अविश्वास प्रस्ताव से पद खाली
  • अंबाडा (खालवा जनपद)

पंच पद

  • जिले के विभिन्न जनपदों के गांवों में कुल 40 पद रिक्त

22 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कराई जाएगी। सरपंच व जनपद सदस्य के लिए 26 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी।



Source link