गुना जिले के कुंभराज में चल रही भागवत कथा के दौरान कथावाचक के चढ़ावे से भरा बैग चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बैग में करीब 20 हजार रुपए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर कथावाचक को लौटा दिया है।
.
बुधवार को कथा के दौरान एक युवक टेंट के पीछे से आया और व्यासपीठ पर रखा चढ़ावे का बैग लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कुंभराज पुलिस ने जांच शुरू की और गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुंभराज का ही रहने वाला है और नशे का आदी बताया जा रहा है।
पुलिस ने कथावाचक को पैसे वापस लौटा दिए।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
चोरी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि युवक पहले टेंट के पीछे खड़ा होकर इधर-उधर देखता है, फिर पर्दा उठाकर अंदर घुसता है और कुछ ही देर में बैग लेकर भाग जाता है।
कथावाचक ने पैसे वापस मिलने पर पुलिस का आभार जताया है। कुंभराज में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रोजाना श्रद्धालु व्यासपीठ पर चढ़ावा चढ़ाते हैं।