गुरुग्राम (हरियाणा) लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में इंदौर नगर निगम ने शहरी विकास, स्वच्छता और नवाचार के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों का प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण किया। सम्मेलन का आयोजन 3 और 4 जुलाई को हरियाणा क
.
कार्यक्रम में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सहभागिता की और इंदौर में लागू किए गए नवाचारों व योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया।
सम्मेलन का विषय “शहरी स्थानीय निकायों की संवैधानिक लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण में भूमिका” था। इसका उद्देश्य शहरी प्रशासन को अधिक प्रभावी, समावेशी एवं नवाचारोन्मुख बनाना है, जिससे विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार किया जा सके।
महापौर और आयुक्त द्वारा इंदौर की जो प्रमुख योजनाएं प्रस्तुत की गईं, उनमें इंदौर का स्वच्छता मॉडल, डिजिटल प्लेट प्रोजेक्ट, जनसहभागिता आधारित अभियान, सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट और हरित शहर की दिशा में उठाए गए कदम शामिल थीं। इस सम्मेलन में देशभर से नगर निगमों के महापौर, आयुक्त एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पहले दिन के सत्र में भुवनेश्वर, कोयंबटूर, इंदौर, लखनऊ, पुणे, सूरत और विशाखापट्टनम जैसे प्रमुख शहरों की कार्यप्रणालियों को प्रस्तुत किया गया। सम्मेलन में इंदौर की प्रस्तुतियों को व्यापक सराहना मिली। यह अवसर न केवल इंदौर की उपलब्धियों को साझा करने का था, बल्कि अन्य नगर निकायों को भी प्रेरित करने का माध्यम बना।