घूमने निकले दोस्तों ने लगाई बाइक से रेस: बाइक आपस में टकराने से एक की मौत, तीन घायल – Indore News

घूमने निकले दोस्तों ने लगाई बाइक से रेस:  बाइक आपस में टकराने से एक की मौत, तीन घायल – Indore News



रेस लगा रहे चार स्टूडेंट की दो बाइक आपस में टकरा गईं, जिससे एक स्टूडेंट की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। स्टूडेंट रात में बाइक से घूमने निकले थे और बाद में आपस में रेस लगाने लगे। बाइक टकराने से वे सड़क पर गिर गए थे। मामले में पुलिस ने जांच शुरू

.

टीआई देवेन्द्र मरकाम ने बताया कि बुधवार रात लगभग 3 बजे खंडवा नाका निवासी अशोक पुत्र हरचंद सोलंकी अपनी बाइक से घूमने निकला था। उसके साथ ग्राम चाचरिया निवासी गोविंद पुत्र जगदीश बडोल, गोकुल पुत्र भाईसिंह बघेल और मोतीलाल पुत्र रामा बरडे भी थे। दो बाइक पर सवार युवकों ने रेस लगा दी और दोनों बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में अशोक सोलंकी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अन्य तीन युवकों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नीट की पढ़ाई कर रहा था अशोक

अशाेक के रिश्तेदारों ने बताया कि वह मूल रूप से बड़वानी का रहने वाला था। इंदौर में दो साल से रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। अशोक कृषक परिवार से था। उसके पिता की कोरोना काल में मौत हो चुकी है। परिवार में एक छोटा भाई है। टीआई देवेन्द्र मरकाम ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण बाइक से रेस लगाना सामने आया है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।



Source link