छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने इमलीखेड़ा चौक के पास से एक उपसरपंच को अवैध देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिसापुर खुर्द के उपसरपंच हरिश चंद्र फरकारे (31) के रूप में हुई है।
.
कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को 1 जुलाई को सूचना मिली कि ओम आदित्य धाम रेसिडेंसी रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति कमर में पिस्टल छिपाकर घूम रहा है।
आरोपी बिसापुर खुर्द गांव का उपसरपंच
सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी की कमर से एक चालू हालत की देसी पिस्टल और जेब से तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मोहखेड़ थाना क्षेत्र के बिसापुर खुर्द गांव का उपसरपंच है।
आर्म्स एक्ट में केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया है। इस कार्रवाई में कोतवाली थाने के निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, ब्रिजेश सिंह रघुवंशी समेत अन्य पुलिसकर्मियों और साइबर सेल की टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।