जब शुभमन गिल ने ठोकी डबल सेंचुरी, देखने लायक था यशस्वी चेहरा

जब शुभमन गिल ने ठोकी डबल सेंचुरी, देखने लायक था यशस्वी चेहरा


Last Updated:

Shubman gill hits double century reaction of Sunil gavaskar: शुभमन गिल इंग्लैंड में भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के 221 रन के रिकॉर्ड को उन्ह…और पढ़ें

शुभमन गिल इंग्लैंड में डबल सेंचुरी जमाने वाले पहले भारतीय कप्तान

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड का दौरा जितना मुश्किल माना जा रहा था नए कप्तान शुभमन गिल ने इसे उतना ही यादगार बना दिया है. लीड्ल टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाने के बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने डबल सेंचुरी ठोक दिया. ऐसा करने वाले गिल भारत के पहले कप्तान बन गए. इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड में ये कारनामा नहीं किया था. इस पारी के दौरान उन्होंने भारत की तरफ से सबसे बड़े टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उनको पीछे छोड़ने के बाद कमेंट्री बॉक्स में जो रिएक्शन दिया वो कमाल था.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में बल्ले से धमाका कर रखा है. पहले टेस्ट में सेंचुरी जमाने के बाद वो भले ही जल्दी आउट हो गए लेकिन दूसरे मैच में मौका नहीं चूका. शतक पूरा करने के बाद बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में डबल सेंचुरी बना डाला. इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान की सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड की धरती पर 179 रन का था. 1990 में पूर्व कप्तान मोहम्मद अहजरुद्दीन ने ये पारी खेली थी. गिल ने ना सिर्फ कप्तानी का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि इंग्लैंड में भारत की तरफ से सबसे बड़ी टेस्ट पारी भी खेल डाली.



Source link