डॉक्टर बनकर चला रहा था क्लीनिक, पर बीवी की लाश ने खोल दी सच्चाई

डॉक्टर बनकर चला रहा था क्लीनिक, पर बीवी की लाश ने खोल दी सच्चाई


Last Updated:

Bhopal Murder Mystery: डॉ. ऋचा पांडे की संदिग्ध मौत में पति Dr. अभिजीत पांडे पर दो FIR हुए हैं, एक आत्महत्या के लिए उकसाने की और दूसरी फर्जी क्लिनिक संचालन की.

डॉक्टर की संधिग्ध मौत

हाइलाइट्स

  • डॉ. ऋचा पांडे की संदिग्ध मौत में पति पर FIR दर्ज.
  • अभिजीत पांडे फर्जी क्लिनिक चलाने के आरोप में गिरफ्तार.
  • पुलिस ने अभिजीत के दो फ्लैटों को सील किया.
रमाकांत दुबे, भोपाल: भोपाल की एमबीबीएस डॉक्टर ऋचा पांडे की मौत को चार महीने हो चुके हैं, लेकिन मामला अब और ज्यादा चौंकाने वाला होता जा रहा है. उनकी मौत को पहले एक आत्महत्या बताया गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे उनके पति अभिजीत पांडे के खिलाफ कई खुलासे हो रहे हैं.

कैसे हुई डॉ. ऋचा की मौत?
मार्च महीने में वो अपने कमरे में संदिग्ध हालत में मृत पाई गई थीं. पास में एक इंजेक्शन और दवा की शीशी मिली थी. शुरुआती जांच में लगा कि उन्होंने खुद को कोई दवा देकर जान दे दी. लेकिन जब पुलिस ने मोबाइल और कॉल रिकॉर्ड खंगाले, तो ऋचा के कुछ ऑडियो मैसेज और नोट्स मिले, जिनमें उन्होंने अपने पति से परेशान होने की बात कही थी. उन्होंने यहां तक कहा था कि “सुबह मैं नहीं रहूंगी”.

इसके बाद पुलिस ने उनके पति अभिजीत पांडे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था. लेकिन मामला यहीं नहीं रुका.

डॉक्टर नहीं हैं अभिजीत पांडे
अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है जिससे यह पता लगा है कि अभिजीत पांडे खुद डॉक्टर नहीं है, लेकिन खुद को बीडीएस डॉक्टर बताकर भोपाल के एमपी नगर इलाके में दो फ्लैटों में क्लीनिक चला रहे थे. ना उसके पास लाइसेंस था, ना ही किसी तरह की मेडिकल डिग्री की पुष्टि. वो न सिर्फ इलाज कर रहा था बल्कि दवाओं की पैकेजिंग भी कर रहा था.

स्वास्थ्य विभाग और एसडीएम की टीम ने छापा मारा तो वहां भारी मात्रा में दवाएं, पैकिंग का सामान, मशीनें और नकली लेबल मिले. पुलिस ने इन दोनों फ्लैटों को सील कर दिया है और वीडियोग्राफी भी कराई गई है ताकि सबूत नष्ट न हों.

इस खुलासे से साफ है कि अभिजीत पांडे न सिर्फ अपनी पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, बल्कि लोगों की सेहत से भी खिलवाड़ कर रहा था. अब उस पर दो FIR दर्ज हो चुकी हैं, एक ऋचा की संदिग्ध मौत को लेकर और दूसरी फर्जी क्लिनिक चलाने के मामले में.

homemadhya-pradesh

डॉक्टर बनकर चला रहा था क्लीनिक, पर बीवी की लाश ने खोल दी सच्चाई



Source link