पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
सिंगरौली जिले में बनारस जा रही तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। जिनमें एक महिला का हाथ टूट गया है।
.
जबकि उसके पति का पैर फ्रैक्चर हो गया। सिर में भी गंभीर चोट आई है। घायल के एक रिश्तेदार को हल्की चोट लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल अस्पताल में भिजवाया।
घटना सरई थाना क्षेत्र के धूम्माडोल इलाके की है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। बस में यात्री होने से ड्राइवर से कागजात लेकर उसे जाने दिया गया।
घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
बस ने पीछे से टक्कर मारी
हादसे में तारा देवी गुप्ता का हाथ टूट गया है। बाइक चला रहे सुरेश का एक पैर टूटा है और सर में भी चोट आई है। रिश्तेदार दीप चंद्र को हल्की चोट लगी है। घायल सुरेश ने बताया कि वे अपनी साइड से जा रहे थे, लेकिन तेज गति से आ रही बस ने पीछे से टक्कर मार दी।
सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरियाल ने बताया कि यह घटना धूम्माडोल इलाके में हुई। बाइक पर सुरेश गुप्ता, उनकी पत्नी तारा गुप्ता और रिश्तेदार दीप चंद्र सवार थे। वे धूम्माडोल की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान निगरी से बनारस जा रही बस ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।