दतिया की एसडीओपी होंगी आकांक्षा जैन: प्रियंका मिश्रा का गुना तबादला; पूनम यादव भांडेर भेजी गईं, प्रदेश में 114 का ट्रांसफर – datia News

दतिया की एसडीओपी होंगी आकांक्षा जैन:  प्रियंका मिश्रा का गुना तबादला; पूनम यादव भांडेर भेजी गईं, प्रदेश में 114 का ट्रांसफर – datia News



आकांक्षा जैन को दतिया एसडीओपी बनाया गया है।

मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने गुरुवार को एसडीओपी स्तर के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले करते हुए 114 अधिकारियों की सूची जारी की है। इसी क्रम में दतिया एसडीओपी रहीं प्रियंका मिश्रा का तबादला गुना कर दिया गया है। वे दतिया में तीन साल से अधिक सम

.

उनके स्थान पर आकांक्षा जैन को दतिया एसडीओपी के रूप में पदस्थ किया गया है। आकांक्षा इससे पहले वे भिंड में पदस्थ थी। लंबे समय से रिक्त चल रहे भांडेर एसडीओपी के पद पर पूनम चंद्र यादव की नियुक्ति की गई है। पूनम इंदौर में पदस्थ थी।



Source link