परिजनों ने कलेक्टर से की शिकायत; CMHO ने दिए जांच के आदेश।
रायसेन के सांची ब्लॉक स्थित दीवानगंज स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के दौरान एक नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने नर्स सहित स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि प्रसूता रात भर तड़पती रही लेकिन कोई भी नर्स मौजूद नहीं थी।
.
जानकारी के अनुसार कालीटोर गांव के गोलू जाटव अपनी गर्भवती पत्नी सिमरन को सोमवार रात साढ़े 10 बजे प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात नर्स कमला अहिरवार रजिस्टर में साइन करके घर चली गई। मरीज को केवल एक दाई की देखरेख में छोड़ दिया गया।
रायसेन के सांची ब्लॉक स्थित दीवानगंज स्वास्थ्य केंद्र।
गर्भ में ही पहले बच्चे की हुई मौत परिजनों का आरोप है कि प्रसूता रात भर तड़पती रही। स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने केवल तसल्ली देने का काम किया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे परिजनों को बताया गया कि गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई है।इसके बाद बुधवार सुबह परिजनों ने कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा से शिकायत की। पति गोलू जाटव ने बताया कि उनकी शादी को एक साल हुआ था और ये उनका पहला बच्चा था।
सीएमएचओ ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया मामले की गंभीरता को देखते हुए रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने सीएमएचओ डॉ. एचएन मांडरे को जांच के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ. मांडरे ने बुधवार को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। एक जांच दल का गठन किया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।