नीरज चोपड़ा पहली बार घर में इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भला फेंकने उतरेंगे

नीरज चोपड़ा पहली बार घर में इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भला फेंकने उतरेंगे


Last Updated:

Neeraj Chopra Classic 2025: नीरज चोपड़ा 5 जुलाई को अपने घर में पहली बार इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने उतरेंगे. इस टूर्नामेंट में देश विदेश के कुल 12 एथलीट उतरेंगे. नीरज पहली बार अपने घर में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामें…और पढ़ें

नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट 5 जुलाई को.

नई दिल्ली. नीरज चोपड़ा पहली बार देश में इंटरनेशनल टूर्नामेंट में उतरने को तैयार हैं. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज ने कहा कि उनके नाम पर शुरू हुई अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता से पहले संगठनात्मक जिम्मेदारियों को निभाना और साथ ही अपनी व्यक्तिगत तैयारियों का प्रबंधन करना उनकी सबसे बड़ी चुनौती थी. नीरज चोपड़ा क्लासिक में शीर्ष स्तर के खिलाड़ी शनिवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में हिस्सा लेंगे. यह शीर्ष एथलीट पेरिस और चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं के बाद इसमें हिस्सा ले रहा है.

ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता 24 जून को जबकि पेरिस डायमंड लीग 20 जून को थी जिसमें इस भारतीय ने जीत हासिल की थी. कर्नाटक ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान चोपड़ा ने कहा, ‘सबसे कठिन हिस्सा ट्रेनिंग है. हमें ट्रेनिंग के लिए बहुत कम समय मिलता है. मैंने पेरिस और ओस्ट्रावा में प्रतिस्पर्धा की और फिर बेंगलुरु की यात्रा की. अब मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा.हमें सब कुछ एक साथ ही व्यवस्थित करना होता है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। जिस तरह से तैयारियां चल रही हैं, मैं बहुत खुश हूं. मैं खेल विभाग, कर्नाटक ओलंपिक संघ, कर्नाटक सरकार को इतने कम समय में टूर्नामेंट आयोजित करने में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने मेरी बहुत मदद की. बेंगलुरू में इसे आयोजित करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां मौसम अच्छा है।.’

12 खिलाड़ियों में सात विदेशी एथलीट और चोपड़ा सहित पांच भारतीय होंगे. चोपड़ा के अलावा चार भारतीय सचिन यादव, यशवीर सिंह, रोहित यादव और साहिल सिलवाल हैं. जर्मनी के 2016 ओलंपिक चैंपियन थॉमस रोहलर, कीनिया के 2015 विश्व चैंपियन जूलियस येगो, अमेरिकी कर्टिस थॉम्पसन, चेक गणराज्य के मार्टिन कोनेकनी, ब्राजील के लुइस मौरिसियो दा सिल्वा, श्रीलंका के रुमेश पथिरेज और पोलैंड के साइप्रियन मिर्जिगलोड विदेशी प्रतियोगी हैं.

चोपड़ा और कुछ प्रतिभागियों ने कांतीरावा स्टेडियम में हल्की ट्रेनिंग की. विदेशी प्रतियोगियों में कोनेकनी, थॉम्पसन और रोहलर शामिल थे. चोपड़ा के कोच और विश्व रिकॉर्ड धारी जान जेलेजनी भी यहां पहुंच चुके हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

नीरज चोपड़ा पहली बार घर में इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भला फेंकने उतरेंगे



Source link