Last Updated:
ऋषभ पंत को दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के लिए उनकी फ्रेंचाइजी पुरानी दिल्ली 6 ने रिटेन किया है. पंत डीपीएल के अगले सीजन में अपने होम ग्राउंड फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेलते हुए दिख सकते हैं. डीपीएल के अगले सीजन के ल…और पढ़ें
ऋषभ पंत आईपीएल के बाद इस टी20 लीग में लगाएंगे चौके-छक्के.
हाइलाइट्स
- डीपीएल ऑक्शन 2025 का आयोजन 6 को नई दिल्ली में होगा
- ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को किया रिटेन
- पंत ने पिछले सीजन डीपीएल में एक मैच खेला था
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लीग में युवा टी20 सितारों के बीच आकर्षण का केंद्र हैं जिन्होंने पिछले साल शुरुआती चरण में एक मैच खेला था. फ्रेंचाइज़ी ने कहा, ‘पुरानी दिल्ली 6 ने आगामी सत्र के लिए स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को बरकरार रखने की आधिकारिक घोषणा की है. पंत को ‘मार्की’ खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया गया है.’
पंत के हवाले से बयान में कहा गया, ‘डीपीएल से देश में कई खिलाड़ी निकले हैं जैसे दिग्वेश राठी और प्रियांश आर्य. पुरानी दिल्ली 6 को पिछले साल के शानदार सत्र के बाद इस साल और भी मजबूत होकर लौटने की उम्मीद है. डीपीएल युवा प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है. इस लीग के सफल आयोजन का श्रेय रोहन जेटली और डीडीसीए को जाता है. डीपीएल के जरिए प्रदान किए गए मौकों से देशभर के कई खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं, जैसे कि दिग्वेश राठी और प्रियांश आर्य.’ वहीं दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने आधिकारिक तौर पर दिल्ली प्रीमियर लीग में दो नई पुरुष फ्रेंचाइजी को शामिल करने की घोषणा की है. इसमें ‘आउटर’ (बाहरी) दिल्ली और नयी दिल्ली फ्रेंचाइजी 2025 सत्र में पदार्पण करेगी जिससे लीग 6 से 8 टीमों की हो जाएंगी.
‘पंत पुरानी दिल्ली 6 की धड़कन हैं’
पुरानी दिल्ली 6 फ्रेंचाइजी के ऑनर आकाश नांगिया ने कहा, ‘ऋषभ पंत न केवल एक विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं, बल्कि पुरानी दिल्ली 6 की धड़कन भी हैं. उनका नेतृत्व, अनुभव और स्वभाव से हमें बढ़त मिलती है. हम उनके इर्द-गिर्द एक मजबूत टीम बना रहे हैं. हमें इस साल आगे बढ़ने का पूरा भरोसा है.’ डीपीएल का दूसरा सत्र एक बार फिर नई दिल्ली के प्रतिष्ठित अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. खिलाड़ियों की नीलामी पूरी होने के बाद मैच की तारीखें और पूरा कार्यक्रम जारी किया जाएगा.
ऋषभ पंत का टी20 करियर
पंत ने 216 टी20 मैचों में 31.30 की औसत और 144 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 5,291 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 26 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 128 रहा है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें