पिता ने जिस बेटे को सड़क पर फेंका, उसकी मौत: पत्नी के घूंघट न करने से नाराज था, अब हत्या का केस हुआ दर्ज – Ujjain News

पिता ने जिस बेटे को सड़क पर फेंका, उसकी मौत:  पत्नी के घूंघट न करने से नाराज था, अब हत्या का केस हुआ दर्ज – Ujjain News



आरोपी आजाद ने पत्नी से नाराज होकर बच्चे को सड़क पर पटक दिया।

उज्जैन के बड़नगर में 29 जून को पत्नी के घूंघट न करने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने तीन साल के बेटे को सड़क पर बेरहमी से पटक दिया था। सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आने के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती रात इलाज के दौरान बच्चे की मौत

.

विवाद हुआ, तो तीन साल के बेटे को पटका

बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि करीब पांच दिन पहले चामला नदी के ब्रिज के पास उमरिया गांव निवासी आज़ाद शाह और उसकी पत्नी मुस्कान का रिश्तेदारों से विवाद हुआ था। 29 जून की शाम दोनों ने बड़नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी वापस अपने घर लौट रहे थे। चौपाटी पर पहुंचने पर सामने से गांव के कुछ लोग आते दिखे। इस पर आज़ाद ने मुस्कान से सिर पर घूंघट डालने को कहा। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

गुस्से में आकर आजाद ने अपनी गोद में बैठे तीन वर्षीय बेटे तनवीर को ज़मीन पर पटक दिया। गिरने से बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद वहां लोग इकट्ठा हो गए और बच्चे को तुरंत उज्जैन के अस्पताल ले जाया गया, जहां चार दिन तक इलाज चला। बुधवार रात को बच्चे की मौत हो गई।

ढाबा संचालक ने आरोपी को पकड़ा

बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि मुस्कान ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उसने बताया कि आजाद ने बच्चे को जानबूझकर ज़मीन पर पटका था, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

घटना के तुरंत बाद ढाबा संचालक पीयूष मोरवाल ने आरोपी पिता को पकड़ लिया था।

फिलहाल आजाद शाह जेल में है। बच्चे की मौत के बाद अब उसके खिलाफ धारा बढ़ाकर हत्या (IPC 302) का मामला दर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें…

पत्नी ने घूंघट नहीं किया, पति ने बेटे को फेंका:उज्जैन में बीच सड़क पर पटका

उज्जैन के बड़नगर में पत्नी के घूंघट न करने से नाराज पति ने 3 साल के बेटे को सड़क पर बेरहमी से पटक दिया। सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोट आने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी पिता को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…



Source link