बड़वानी जिपं अध्यक्ष बलवंत पटेल।
बड़वानी जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल ने जल जीवन मिशन की उपलब्धियों को आंकड़ों का खेल बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया कि जिले के आदिवासी क्षेत्र में 80 प्रतिशत गांवों में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। स्कूलों और आंगनवाड़ियों में
.
पटेल ने चुनौती दी है कि अगर उनका दावा गलत साबित होता है, तो वे अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। बड़वानी कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानेश चौधरी ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि जिले में भीषण गर्मी के दौरान पेयजल संकट था। कुछ स्थानों पर गधों से पानी ढोना पड़ा।
चौधरी ने आरोप लगाया कि नल जल योजना और जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों के आंकड़े सिर्फ कागजों पर हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जिन गांवों में ये योजनाएं पूरी हो गई हैं, उनके नाम बताए जाएं और वहां का भ्रमण कराया जाए।
जिपं अध्यक्ष का सोशल मीडिया पर इस्तीफे का पोस्ट।
अधिकारी बोले- कुछ गांव छूटे हैं…
पीएचई ईई आरएस बामनिया ने बताया कि कई गांवों में पानी का सोर्स नहीं है। जल निगम की बल्ब वाली योजना में इन्हें जोड़ा जाएगा। गांवों में वैसे पर्याप्त पानी है। कुछ गांव छूटे हैं, इन्हें भी जल जीवन मिशन से जोड़ा जाएगा। जिले में जहां जहां पर समस्या है, वहां पर दिखवाते हैं।