Last Updated:
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri Birthday) के लिए प्रेम इस कदर है कि श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर दूर से बागेश्वर धाम आते हैं. वे यहां घंटों-घंटों…और पढ़ें
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए प्रेम इस कदर है कि श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर दूर से बागेश्वर धाम आते हैं और यहां पर घंटों-घंटों लाइन में लगकर धीरेंद्र शास्त्री से मिलना चाहते हैं. रीवा से आए श्रद्धालु कहते हैं कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उम्र लंबी हो और वह हमेशा कथा करते रहें. साथ ही वह जल्द से जल्द भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएं.
राजस्थान से पैदल आए गढ़ा गांव
वहीं राजस्थान के नागौर से आए श्रद्धालु कहते हैं कि हम पैदल ही यहां आए हैं. जन्मदिन मनाकर ही वापस जाएंगे. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अमर रहें और ऐसे ही सनातन धर्म को आगे बढ़ाते रहें. वह हमेशा ऐसे ही सनातन धर्म का देश-विदेश में प्रचार करते रहें. एक महिला श्रद्धालु ने कहा कि हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जैसे गुरुजी मिले हैं. वह भक्तों का बहुत आदर सम्मान करते हैं. आदर सम्मान करने वाले गुरुजी हमें मिले हैं, हमें हमेशा उनके जैसा गुरु मिले.
‘भारत हिंदू राष्ट्र बनकर ही रहेगा’
बताते चलें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. पिछले महीने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उन्होंने कहा था कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर ही रहेगा. उन्होंने इसकी योजना बना ली है. अब संतों का कमंडल बागेश्वर धाम से निकलेगा. छत्तीसगढ़ राज्य की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ की भूमि अद्भुत है. यह प्रभु श्रीराम का ननिहाल है. यहां आकर बहुत खुशी हुई. हमने निर्णय लिया है कि आगामी समय में छत्तीसगढ़ में पदयात्रा की जाएगी. 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा होगी.’