बैतूल के 1127 छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप के 25 हजार: प्रभारी मंत्री नरेंद्र पटेल पहुंचेंगे, सीएम भोपाल से राशि करेंगे ट्रांसफर – Betul News

बैतूल के 1127 छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप के 25 हजार:  प्रभारी मंत्री नरेंद्र पटेल पहुंचेंगे, सीएम भोपाल से राशि करेंगे ट्रांसफर – Betul News



बैतूल के 1,127 स्टूडेंट्स को कल सरकार से 25 हजार रुपए मिलेंगे। कक्षा 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसी योजना के तहत बैतूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाज

.

कार्यक्रम 10:30 बजे से प्रारंभ होगा। मंत्री पटेल कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। वे शाम 4 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश के 94,234 विद्यार्थियों के खातों में लैपटॉप की राशि ट्रांसफर करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि योजना में 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए दिए जाते हैं।



Source link