बैतूल में पुलिस ने गौवंश तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने चिखलार फॉरेस्ट नाका के पास नाकेबंदी की।
.
पुलिस को देखकर संदिग्ध पिकअप वाहन (MP 70 G 0913) का चालक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर बैतूल टाउन फेस-1 गौठाना के सामने वाहन को रोका। चालक मौके से फरार हो गया।
वाहन की जांच में रस्सियों से बंधे 8 बैल मिले। इनमें से एक की मौत हो चुकी थी। बचे 7 बैलों को त्रिवेणी गौशाला झगड़िया में भेजा गया। पुलिस ने वाहन और पशुओं को जब्त किया, जिनकी कुल कीमत 4.14 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9, 11 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में उनि राकेश सरयाम, सउनि अरुण यादव समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

