भिंड के बताशा बाजार में फूड सेफ्टी टीम की कार्रवाई: 35 किलो नकली मसाला पैकिंग की पॉलीथिन जब्त, बिना लाइसेंस सामान बेच रहा था व्यापारी – Bhind News

भिंड के बताशा बाजार में फूड सेफ्टी टीम की कार्रवाई:  35 किलो नकली मसाला पैकिंग की पॉलीथिन जब्त, बिना लाइसेंस सामान बेच रहा था व्यापारी – Bhind News


भिंड जिले में मिलावटखोरी के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत फूड सेफ्टी टीम ने गुरुवार शाम बताशा बाजार में छापामार कार्रवाई की। टीम ने सिंघल किराना स्टोर से 35 किलोग्राम मसाला पैकिंग की पॉलीथिन जब्त की, जो बिना ब्रांड के नकली मसालों की पैकिंग के लिए उपयोग क

.

दुकान संचालक शुभम जैन बिना फूड सेफ्टी लाइसेंस के किराना सामग्री भी बेच रहा था। टीम ने दुकान को सील कर दिया है। छापे के दौरान मौके से दस अलग-अलग ब्रांड की नकली मसाला पैकिंग पॉलीथिन मिली। पूछने पर दुकानदार ने इन्हें दिल्ली से लाना बताया।

फूड सेफ्टी अफसर मसाले पैकिंग की पॉलीथिन जब्त करती हुई।

अम्लेहड़ी में फूड पॉइजनिंग के बाद हुई कार्रवाई बीते दिनों अम्लेहड़ी गांव में घी से बना प्रसाद खाने से 70 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए थे। जांच में पता चला कि घी बंगला बाजार के वर्धमान किराना स्टोर से खरीदा गया था, और वहां का घी बताशा बाजार के सिंघल स्टोर से लाया गया था। फूड टीम के पहुंचने से पहले संचालक घी दुकान से हटा चुका था।

फूड सेफ्टी अफसर रीना बंसल ने बताया कि स्टोर पर नकली खाद्य सामग्री को बढ़ावा देने वाला सामान मिला है। दुकान सील कर दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान दुकान की गई सील।

कार्रवाई के दौरान दुकान की गई सील।

बाजार में मचा हड़कंप, कई दुकानदारों ने शटर गिराए टीम की मौजूदगी देखकर बताशा बाजार के अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। कई व्यापारियों ने शाम करीब 5 बजे अपनी दुकानें बंद कर दीं, ताकि उनके यहां कार्रवाई न हो।

व्यापारियों में हड़कंप मचा। शटरें बंद कर गायब हुए।

व्यापारियों में हड़कंप मचा। शटरें बंद कर गायब हुए।



Source link