भोपाल में गायत्री परिवार लगाएगा विशाल शिविर: अन्य राज्यों के 3 हजार से ज्यादा युवा पहुंचने की संभावना, राष्ट्र निर्माण के लिए होगा मार्गदर्शन – Bhopal News

भोपाल में गायत्री परिवार लगाएगा विशाल शिविर:  अन्य राज्यों के 3 हजार से ज्यादा युवा पहुंचने की संभावना, राष्ट्र निर्माण के लिए होगा मार्गदर्शन – Bhopal News



भोपाल में आगामी 27 से 29 अक्टूबर तक अखिल विश्व गायत्री परिवार त्रिदिवसीय युवा शिविर लगाएगा। इसकी रूपरेखा गुरुवार को गायत्री शक्तिपीठ में तैयार की गई। इस दौरान बताया गया कि शिविर शारदा विहार आवासीय विद्यालय, नीलबड़ में लगेगा। जिसमें 3 हजार से ज्यादा अ

.

गुरुमाता की जन्म शताब्दी और अखण्ड दीप वर्ष बनेगा प्रेरणा स्रोत

संगठन कार्यकर्ता केदार प्रसाद दुबे ने बताया कि अगले साल 2026 में अखिल विश्व गायत्री परिवार की गुरुमाता वंदनीया भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी और अखण्ड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने पर एक विशाल आयोजन की योजना बनाई जा रही है। इसमें संगठन के संचालक डॉ. प्रणव पंड्या के निर्देशन में अगले 24 वर्षों की कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसके लिए सशक्त युवा नेतृत्व का निर्माण आवश्यक है।

समाज सुधार विषयों के लिए प्रेरित किया जाएगा

शिविर के तहत युवाओं को समाज सुधार से जुड़े मुद्दों जैसे नशा मुक्ति, स्वच्छता अभियान और बेहतर सेहत आदि के लिए प्रेरित किया जाएगा। संगठन का मानना है कि यह शिविर युवाओं को राष्ट्र हित के लिए तैयार करेगा। इस विशेष गोष्ठी में मध्यप्रदेश समन्वयक राजेश पटेल, प्रांतीय समन्वयक विवेक चौधरी, सह-समन्वयक अमर धाकड़, आर. पी. हजारी, श्याम शर्मा, अशोक सक्सेना, सदानंद अंबेकर, सूरज परमार, मदन समेले, राजूराम विश्नोई, इंजीनियर राहुल श्रीवास्तव, डॉ. कौशल, गोपाल, आशा पाठक दीदी, शांति बारपेटे दीदी, सीमा भलावी दीदी, ज्ञान चौहान, केशरी तथा रामप्रकाश गुप्ता समेत अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहें।



Source link