20 पर्सेंट की ग्रोथ
टीवीएस के दोपहिया वाहनों ने 20 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की, जिसमें जून 2024 में 322,168 यूनिट्स से बढ़कर जून 2025 में 385,698 यूनिट्स की सेल हुई. घरेलू दोपहिया वाहनों ने 10 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की, जिसमें जून 2024 में 255,734 यूनिट्स से बढ़कर जून 2025 में 281,012 यूनिट्स की सेल हुई.
ब्रांड की मोटरसाइकिल कैटिगरी ने 24 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की, जिसमें जून 2024 में 152,701 यूनिट्स से बढ़कर जून 2025 में 188,774 यूनिट्स की सेल हुई. स्कूटर ने 26 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की, जिसमें जून 2024 में 128,986 यूनिट्स से बढ़कर जून 2025 में 162,291 यूनिट्स की सेल हुई.
EV की सेल भी बढ़ी
टीवीएस की इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटिगरी ने जून 2025 में 14,400 यूनिट्स की सेल दर्ज की, जबकि जून 2024 में 15,859 यूनिट्स की सेल हुई थी. ब्रांड का दावा है कि टीवीएस iQube की रिटेल सेल मजबूत बनी हुई है, लेकिन ईवी सप्लाई चेन में, विशेष रूप से मैग्नेट की उपलब्धता के संबंध में, बाधाएं अल्पकालिक से मध्यम अवधि में चुनौतियां पेश कर रही हैं.
ब्रांड के कुल निर्यात ने 54 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की, जिसमें जून 2024 में 76,074 यूनिट्स से बढ़कर जून 2025 में 117,145 यूनिट्स की सेल हुई. दोपहिया निर्यात में 58 प्रतिशत की ग्रोथ हुई, जिसमें जून 2024 में 66,434 यूनिट्स से बढ़कर जून 2025 में 104,686 यूनिट्स की सेल हुई. टीवीएस मोटर के तीन पहिया वाहनों ने 42 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की, जिसमें जून 2024 में 11,478 यूनिट्स से बढ़कर जून 2025 में 16,303 यूनिट्स की सेल हुई.
3 महीने में 12.77 लाख यूनिट्स
तिमाही रिपोर्ट की बात करें तो कंपनी ने 12.77 लाख यूनिट्स की सबसे अधिक तिमाही सेल दर्ज की. कंपनी के दोपहिया वाहनों ने 17 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 10.56 लाख यूनिट्स से बढ़कर 2025-26 की पहली तिमाही में 12.32 लाख यूनिट्स की सेल हुई.