महिला की कार के टायर पंचर कर दी धमकी: CCTV से आरोपी बेनकाब; बोला- “तुम मुझे अच्छी लगती हो”, केस दर्ज – Bhopal News

महिला की कार के टायर पंचर कर दी धमकी:  CCTV से आरोपी बेनकाब; बोला- “तुम मुझे अच्छी लगती हो”, केस दर्ज – Bhopal News


भोपाल के कोलार रोड निवासी एक महिला ने अपने साथ हो रही लगातार मानसिक प्रताड़ना और जानलेवा साजिश की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि एक युवक ने न सिर्फ उसकी कार के चारों टायर जानबूझकर पंचर किए, बल्कि उसे बुरी नीयत से घूरकर अश्लील बातें

.

कमलानगर पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ BNS की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कमलानगर पुलिस ने आरोपी राजकुमार पांडे के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की भूमिका साफ दिख रही है।

32 वर्षीय माधुरी (परिवर्तित नाम) ने पुलिस को बताया कि उनका और उनके पति का एमपी ऑनलाइन का ऑफिस कोटरा सुल्तानाबाद में है। 31 मई की दोपहर करीब 2.30 बजे उन्होंने अपनी कार (MP 04 EC 3685) दुकान के पास जगह नहीं मिलने के कारण पास ही स्थित राजकुमार पांडे के ऑफिस के सामने खड़ी कर दी थी।

शाम करीब 6.30 बजे जब वह अपनी 11 साल की बेटी के साथ घर लौट रहीं थीं, तभी खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल के घाटी के पास उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। किसी तरह उन्होंने कार को कंट्रोल किया तो पता चला कि गाड़ी के चारों टायर पंचर थे। टायर ठीक कराने पर मैकेनिक ने उन्हें बताया कि चारों टायर जानबूझकर पंचर किए गए हैं।

आरोपी राजकुमार पांडे।

CCTV में कैद हुआ आरोपी महिला ने इसकी शिकायत अगले दिन कमलानगर थाने में की, जहां उन्हें बताया गया कि कार के टायर पंचर करने की घटना CCTV में कैद हो चुकी है और उसमें आरोपी राजकुमार पांडे साफ नजर आ रहा है। महिला का कहना है कि 20 जून को उन्होंने आरोपी से जब इस बारे में पूछा तो वह न सिर्फ बुरी नीयत से घूरने लगा बल्कि कहने लगा, तुम मुझे अच्छी लगती हो, कई दिन से तुमसे बात करना चाहता था, मौका नहीं मिला तो गाड़ी के टायर पंचर कर दिए। मैं तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के साथ कुछ भी कर सकता हूं।” महिला का आरोप है कि डर और बदनामी के कारण वह पहले शांत रही लेकिन अब पति को सारी बात बताकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।



Source link