मुंबई ने उस क्रिकेटर को बनाया कोच, जो IPL स्पॉट फिक्सिंग केस में जा चुके जेल

मुंबई ने उस क्रिकेटर को बनाया कोच, जो IPL स्पॉट फिक्सिंग केस में जा चुके जेल


Last Updated:

Ankeet Chavan ipl Spot Fixing: मुंबई क्रिकेट संघ ने पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर अंकित चव्हाण को मुंबई की अंडर-14 क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. चव्हाण 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद में शामिल रहे …और पढ़ें

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस में फंसे अंकित चव्हाण को बड़ी जिम्मेदारी

हाइलाइट्स

  • IPL स्पॉट फिक्सिंग केस में फंसे थे अंकित चव्हाण
  • मुंबई क्रिकेट संघ ने बनाया अंडर-14 टीम का कोच
  • स्पॉट फिक्सिंग में बैन के बाद मिली ‘दूसरी पारी’

नई दिल्ली: आपको आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस याद है? जी हां! वही आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग केस, जिसने भारत के स्टार तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत का करियर खत्म कर दिया था. उस केस में श्रीसंत के साथ राजस्थान रॉयल्स के दो और खिलाड़ियों पर आजीवन बैन लगा था. उन्हीं में से एक अंकित चव्हाण (Ankeet Chavan) को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई की अंडर-14 टीम का हेड कोच बनाया है.

दो साल पहले हुई क्रिकेट में वापसी

बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर अंकित चव्हाण पर लगे बैन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 2021 में घटाकर सात साल कर दिया, जिससे वह दो साल पहले प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में वापसी कर पाए. अंकित चव्हाण ने अपने करियर में 18 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट ए और 13 आईपीएल मैच खेले हैं.

कोचिंग के लिए लेवल-1 परीक्षा पास

चव्हाण ने प्रतिबंध के बाद भी मुंबई के कर्नाटक स्पोर्ट्स क्लब के लिए क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखा और कोचिंग के लिए लेवल-1 परीक्षा भी पास की. अब वे कोच के रूप में अपने करियर की नई शुरुआत कर रहे हैं.

चव्हाण ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा:

यह मेरे लिए दूसरी पारी है और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. जिंदगी में हमेशा वापसी का मौका होता है. मैं मुंबई क्रिकेट संघ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. कोचिंग मेरे मन में पहले से थी और मुझे आने वाली चुनौतियों का अंदाजा है. अंडर-14 क्रिकेट में मैं खिलाड़ियों की बुनियादी तकनीकों पर काम करना चाहता हूं ताकि वे अपने खेल को बेहतर बना सकें.

सबूतों के अभाव में हुए थे बरी

गौरतलब है कि 2013 में बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने एस. श्रीसंत, अजीत चंडिला और अंकित चव्हाण को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी ठहराते हुए आजीवन प्रतिबंध लगाया था. हालांकि 2015 में दिल्ली की ट्रायल कोर्ट ने सबूतों के अभाव में इन सभी खिलाड़ियों को आरोपों से बरी कर दिया, लेकिन बीसीसीआई ने प्रतिबंध जारी रखा. बाद में जून 2021 में बीसीसीआई ने सभी पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया.

ओंकार साल्वी बने रहेंगे रणजी टीम के मुख्य कोच

एमसीए ने बुधवार को आयु वर्ग आधारित टीमों के लिए कोच और चयनकर्ताओं की नियुक्तियों की घोषणा की. रणजी ट्रॉफी टीम के मुख्य कोच ओंकार साल्वी को आगामी घरेलू सत्र के लिए बरकरार रखा गया है. रणजी ट्रॉफी में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के चलते साल्वी को पिछले सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का गेंदबाजी कोच भी नियुक्त किया गया था. साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल को चयन समिति के अध्यक्ष पद पर भी बरकरार रखा गया है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

मुंबई ने उस क्रिकेटर को बनाया कोच, जो IPL स्पॉट फिक्सिंग केस में जा चुके जेल



Source link