रतलाम शहर और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रतलाम पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में गुरुवार को 26 आदतन अपराधियों को पकड़ा गया और जुलूस निकालकर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दि
.
पुलिस ने बताया कि जिन अपराधियों के खिलाफ पहले से दो या अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन पर यह कार्रवाई की जा रही है। रातभर सर्चिंग अभियान चलाकर इन्हें पकड़ा गया। पुलिस को आशंका है कि ये फिर कोई वारदात कर सकते हैं।
जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश स्टेशन रोड थाने पर सभी 26 अपराधियों को एकत्र किया गया, जहां से एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इसके बाद जेल वाहन से सभी को एसडीएम कोर्ट ले जाया गया, जहां प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
लाइन से सभी को जेल वाहन में बैठाया।
पुलिस ने बनाई थी विशेष टीमें इस अभियान को लेकर एसपी अमित कुमार के निर्देशन में चारों थाना क्षेत्रों में टीमें बनाई गईं। इनमें एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, डीएसपी अजय सारवान सहित कई अधिकारी शामिल रहे।

थाने से इस तरह बाहर पैदल जुलूस निकाला।
अब तक 48 अपराधियों को भेजा जेल एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि बुधवार को 22 और गुरुवार को 26 अपराधियों को पकड़कर कार्रवाई की गई है। यानी अब तक कुल 48 बदमाशों को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे।