रायसेन में इस साल सवा 10 इंच बारिश: : पिछले साल से 5.81 इंच ज्यादा, किसानों को अब भी भारी बारिश का इंतजार – Raisen News

रायसेन में इस साल सवा 10 इंच बारिश:  : पिछले साल से 5.81 इंच ज्यादा, किसानों को अब भी भारी बारिश का इंतजार – Raisen News


रायसेन में गुरुवार शाम 7:30 बजे करीब 15 मिनट हल्की बारिश हुई। हालांकि इससे नदी-नाले नहीं भर सके और खेतों में भी पानी नहीं रुक सका। किसानों को धान की रोपाई और खेतों के गढ़े भरने के लिए अभी तेज बारिश का इंतजार है।

.

अब तक रायसेन जिले में सवा 10 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 5.81 इंच ज्यादा है। बावजूद इसके अधिकांश तहसीलों में पर्याप्त बारिश नहीं हुई। सिर्फ उदयपुरा और बेगमगंज में अच्छी वर्षा दर्ज हुई है, बाकी इलाकों में किसान ट्यूबवेल के सहारे गढ़े भरने को मजबूर हैं।

बारिश से शहर की सड़कें गिली हो गई।

24 घंटे में सिर्फ 0.25 इंच औसत वर्षा 3 जुलाई को सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में जिले में औसतन 0.25 इंच बारिश दर्ज की गई।

बेगमगंज- 0.30 इंच

गैरतगंज- 0.39 इंच

सिलवानी- 0.51 इंच

बाड़ी- 0.41 इंच

रायसेन- 0.14 इंच

जिले की सामान्य वर्षा 47.13 इंच है। अभी शुरुआती दौर में ही औसत अच्छी दिख रही है, लेकिन किसानों की नजरें अब भी झमाझम बारिश पर टिकी हैं।

पिछले 24 घंटे में 0.25 इंच बारिश दर्ज की गई ।

पिछले 24 घंटे में 0.25 इंच बारिश दर्ज की गई ।



Source link