Last Updated:
Satna Jwellery Scam: मैहर में दो बहनों ने फर्जी सोना गिरवी रखकर बैंक से 17 लाख रुपये का लोन लिया. सतना के सराफा कारोबारी ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने नकली गहनों के साथ प्रतीक शर्मा समेत तीन आरोपियों को …और पढ़ें
मैहर में सोने की ठगी
हाइलाइट्स
- दो बहनों ने फर्जी सोना गिरवी रखकर 17 लाख का लोन लिया.
- पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
- पूजा और पूनम को सतना जेल भेजा गया.
क्या है पूरा मामला?
कमला मार्केट, मैहर के सराफा कारोबारी मुकेश सोनी ने 21 जून को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि पूजा सिंह और पूनम सिंह नाम की दो बहनों ने मिलकर उन्हें नकली सोना बेचकर ठगी की है. जांच में सामने आया कि ये दोनों बहनें साल 2023 में मैहर स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक से गोल्ड लोन लेने पहुंची थीं. बैंक द्वारा नियुक्त गोल्ड ऑपरेटर ने सोने की जांच की और सबकुछ सही लगने पर पूजा को 6.47 लाख और पूनम को 8.15 लाख रुपये का लोन मिल गया.
लेकिन असली कहानी यहीं से शुरू हुई, जब मुकेश सोनी ने खुद सतना के हॉलमार्क सेंटर में गहनों की जांच करवाई, तो पता चला कि वो गहने नकली थे. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और पूजा व पूनम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि ये नकली गहने प्रतीक शर्मा नाम के शख्स ने दिए थे, जो पन्ना का रहने वाला है.