लोन चुकाने के नहीं थे पैसे, बैंक मैनेजर के सामने बनाया शादी का बहाना फिर…

लोन चुकाने के नहीं थे पैसे, बैंक मैनेजर के सामने बनाया शादी का बहाना फिर…


Last Updated:

Satna Jwellery Scam: मैहर में दो बहनों ने फर्जी सोना गिरवी रखकर बैंक से 17 लाख रुपये का लोन लिया. सतना के सराफा कारोबारी ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने नकली गहनों के साथ प्रतीक शर्मा समेत तीन आरोपियों को …और पढ़ें

मैहर में सोने की ठगी

हाइलाइट्स

  • दो बहनों ने फर्जी सोना गिरवी रखकर 17 लाख का लोन लिया.
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • पूजा और पूनम को सतना जेल भेजा गया.
मैहर में फर्जी सोना गिरवी रखकर बैंक से गोल्ड लोन लेने का बड़ा मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो सगी बहनों और उनके एक पुरुष साथी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मिलकर करीब 17 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया.

क्या है पूरा मामला?
कमला मार्केट, मैहर के सराफा कारोबारी मुकेश सोनी ने 21 जून को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि पूजा सिंह और पूनम सिंह नाम की दो बहनों ने मिलकर उन्हें नकली सोना बेचकर ठगी की है. जांच में सामने आया कि ये दोनों बहनें साल 2023 में मैहर स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक से गोल्ड लोन लेने पहुंची थीं. बैंक द्वारा नियुक्त गोल्ड ऑपरेटर ने सोने की जांच की और सबकुछ सही लगने पर पूजा को 6.47 लाख और पूनम को 8.15 लाख रुपये का लोन मिल गया.

समय पर लोन की किश्तें नहीं चुकाने पर जब बैंक ने दबाव डाला, तो दोनों बहनों ने शादी का बहाना बनाकर बैंक मैनेजर से कहा कि वो उनके गिरवी रखे गहने बेच दें और उस पैसे से लोन चुका दें. बैंक ने भी वही किया गहनों को मुकेश सोनी (केदार ज्वेलर्स) को बेच दिया. हॉलमार्क और सरकारी सील लगे होने की वजह से गहने असली लगे और मुकेश ने बिना शक किए बैंक को 17.22 लाख रुपये नकद दे दिए, जो कि लोन खातों में जमा कर दिए गए और दोनों खातों को बंद कर दिया गया.

लेकिन असली कहानी यहीं से शुरू हुई, जब मुकेश सोनी ने खुद सतना के हॉलमार्क सेंटर में गहनों की जांच करवाई, तो पता चला कि वो गहने नकली थे. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और पूजा व पूनम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि ये नकली गहने प्रतीक शर्मा नाम के शख्स ने दिए थे, जो पन्ना का रहने वाला है.

पुलिस ने प्रतीक को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हॉलमार्क लगे हुए 17 नकली गहने बरामद किए, जिनका कुल वजन 148 ग्राम और कीमत करीब 14.53 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से पूजा और पूनम को सतना जेल भेज दिया गया, जबकि प्रतीक शर्मा को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

homemadhya-pradesh

लोन चुकाने के नहीं थे पैसे, बैंक मैनेजर के सामने बनाया शादी का बहाना फिर…



Source link