Last Updated:
Shubman Gill century celebration: शुभमन गिल शांत और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं. वह धीरे से बोलते हैं, अपने आस-पास के लोगों का सम्मान करते हैं. यही संयमित आचरण उनकी बल्लेबाजी में भी दिखती है, इसलिए शतक के बाद उ…और पढ़ें
विराट कोहली की तरह ही हुंकार भरते दिखे गिल
हाइलाइट्स
- विराट कोहली की तरह ही हुंकार भरते दिखे शुभमन गिल
- गिल ने याद दिलाया विराट का 2018 में सेंचुरी सेलिब्रेशन
- इसी मैदान पर 2018 में विराट ने जांबाजी से ठोके थे 149 रन
गिल में दिखी विराट की झलक
कुछ लोगों को गिल के सेलिब्रेशन से विराट कोहली की भी याद आ गई होगी. विराट ने इसी मैदान पर बतौर कप्तान 2018 के दौरे पर विपरित हालातों में शतक जमाया था. जब एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे तब उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ साझेदारी करते हुए 149 रन की चमत्कारिक पारी खेली थी. इस सेंचुरी के बाद विराट के जैसे हाव-भाव थे, गिल भी कुछ उसी अंदाज में नजर आए.