शुभमन गिल को ट्रिपल सेंचुरी से रोकने के लिए इंग्लैंड ने चली ‘गंदी’ चाल

शुभमन गिल को ट्रिपल सेंचुरी से रोकने के लिए इंग्लैंड ने चली ‘गंदी’ चाल


Last Updated:

Harry Brook sledges Shubman Gill to stop from triple century : इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल बर्मिंघम टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जमाने से चूक गए. भारतीय टेस्ट कप्तान का इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने स्लेजिंग कर ध्य…और पढ़ें

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी लगाने से चूके

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल ने ऐतिहासिक पारी खेल कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. इंग्लैंड में दोहरा शतक बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान और एशिया के बाहर 250 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने के बाद शुभमन गिल का ऐतिहासिक तिहरा शतक बनाने से चूक गए. बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन गिल भारत के लिए अकेले डटे रहे और तिहरा शतक बनाने से सिर्फ 31 रन दूर थे. उनको आउट करने के लिए इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने स्लेजिंग का सहारा लिया जिसमें वो सफल भी हो गए.

भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान अगर ये कारनामा कर लेते तो वह इंग्लैंड में 61 साल में तिहरा शतक बनाने वाले पहले विदेशी कप्तान और इतिहास में दूसरे कप्तान बन जाते. इससे पहले यह उपलब्धि 1964 में ऑस्ट्रेलिया के बिल सिम्पसन ने ओल्ड ट्रैफर्ड में हासिल की थी. हालांकि हैरी ब्रूक के माइंड गेम के कारण गिल इस बड़ी उपलब्धि हासिल करने से रोक दिया.

शुभमन गिल के दोहरे शतक पर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन.
लंच के बाद दूसरे ओवर में जब शुभमन गिल के खिलाफ शोएब बशीर गेंदबाजी कर रहे थे तो ब्रूक स्लिप में खड़े थे. वो भारतीय कप्तान के साथ मजाक करने लगे और ‘तिहरा शतक’ का जिक्र कर उनकी एकाग्रता तोड़ने में लग गए. ब्रूक शुभनन गिल के मन में खलल डालने की कोशिश कर रहे थे. स्टंप माइक में ब्रूक की बातें साफ साफ तो नहीं पता चली लेकिन गिल को दो बार इंग्लैंड के स्टार को जवाब देते हुए सुना गया.

पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइक एथर्टन जो कमेंट्री बॉक्स में थे उन्होंने बताया कि ब्रूक ने कहा, “290 का स्कोर सबसे मुश्किल होता है” फिर भारतीय कप्तान से पूछा, “आपके कितने तिहरे शतक हैं?” एथर्टन ने जल्दी से याद दिलाया कि ब्रूक ने 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में तिहरा शतक बनाया था. दूसरी ओर गिल अपने पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 300 रन बनाने की कोशिश कर रहे थे. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2018/19 सीजन में मोहाली में तमिलनाडु के खिलाफ 268 रन था.

हैरी ब्रूक का यह मजाक इंग्लैंड के लिए पूरी तरह से काम कर गया क्योंकि गिल अगले ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए. जोश टंग ने एक शॉर्ट बॉल फेंकी और थके हुए गिल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन अंदरूनी किनारे से गेंद को सीधे स्क्वायर लेग पर खड़े ओली पोप के हाथों में दे बैठे.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

शुभमन गिल को ट्रिपल सेंचुरी से रोकने के लिए इंग्लैंड ने चली ‘गंदी’ चाल



Source link