शुभमन गिल को सलाम! भारतीय कप्तान की डबल सेंचुरी पर सोशल मीडिया गुलजार

शुभमन गिल को सलाम! भारतीय कप्तान की डबल सेंचुरी पर सोशल मीडिया गुलजार


Last Updated:

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में 269 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड की बरसात कर दी. वह इंग्लैंड में डबल सेंचुरी जड़ने वाले एशिया के पहले कप्तान बने. गिल की ऐतिहासिक पारी को देखकर क्रिकेट दिग्गज गदगद हैं. युवराज सिंह से लेकर…और पढ़ें

शुभमन गिल के दोहरे शतक पर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन.

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल ने 387 गेंदों पर 269 रन बनाए
  • गिल ने इस दौरान 30 चौके और 3 छक्के लगाए
  • शुभमन गिल ने इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास
नई दिल्ली. शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी का अंत जोश टंग ने किया. गिल 387 गेंदों पर 269 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड बनाए. गिल के स्पष्ट इरादों ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में जबर्दस्त सफलता दिलाई. क्योंकि उन्होंने दोहरा शतक जड़ने को पार्क में टहलने जितना आसान बना दिया. एक समय गिल के मेंटर (मार्गदर्शक) रहे युवराज सिंह ने यह बात कही. भारत की दो विश्व कप जीत के नायक रहे 44 वर्षीय युवराज ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान युवा गिल और भारत के टी20 सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का मार्गदर्शन किया था जब वे उनके चंडीगढ़ के बंगले में रुके थे.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘शुभमन गिल को सलाम! बड़े मंच पर सब कुछ इतना आसान बना दिया! शानदार खेला और दोहरे शतक के हकदार थे, यह उदाहरण है कि जब इरादा साफ हो तो आपको कोई नहीं रोक सकता.’ हाल ही में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने गिल की कप्तानी की ‘शानदार शुरुआत’ की सराहना की.

बेटे को आउट करने के लिए पिता ने रखा इनाम, आसमान छू रही नेट वर्थ, कितनी संपत्ति के मालिक हैं शुभमन गिल

आर अश्विन ने लिखा, ‘गिल का दोहरा शतक. कप्तानी की उनकी शुरुआत शानदार रही, इससे उन्हें आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलेगी. अब भारत को पूरे दिन बल्लेबाजी करनी चाहिए.’ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘शुभमन गिल और जडेजा द्वारा आज दिखाए गए इरादे और प्रतिबद्धता को देखकर बहुत खुशी हुई. शानदार खेल दिखाया!’ गिल के घरेलू राज्य संघ पंजाब ने उनके पहले टीवी साक्षात्कार का एक वीडियो जारी किया जब वह मुश्किल से 15 वर्ष के थे और उन्होंने 351 रन बनाए थे. वह अमृतसर के खिलाफ मोहाली के लिए खेलते हुए टीम के साथी निर्मल सिंह के साथ अंतर जिला मैच में रिकॉर्ड 587 रन की साझेदारी में शामिल थे.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

शुभमन गिल को सलाम! भारतीय कप्तान की डबल सेंचुरी पर सोशल मीडिया गुलजार



Source link