शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही कर दिया धमाका, टेस्ट में खेल डाली सबसे बड़ी पारी

शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही कर दिया धमाका, टेस्ट में खेल डाली सबसे बड़ी पारी


Last Updated:

Shubman gill register Highest score in test cricket भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड में जमकर चल रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 150 रन ठोक डाले और टेस्ट में …और पढ़ें

शुभमन गिल ने बनाया टेस्ट में अपना सबसे बड़ा स्कोर

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल का एक और बड़ा कारनामा
  • टेस्ट में खेली अपनी सबसे बड़ी पारी
  • इंग्लैंड में 150 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान
नई दिल्ली. इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए मुश्किल माना जा रहा था. दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. चयनकर्ताओं ने युवा शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाने का फैसला लिया. इस खिलाड़ी ने लगातार दोनों ही मुकाबले में सेंचुरी जमाकर अपना दम दिखाया. लीड्स में शतक जमाने के बाद बर्मिंघम में अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेल डाली.

भारतीय टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ने अब तक इंग्लैंड के दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में सेंचुरी ठोकी और अब दूसरे मुकाबले में खेलते हुए पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. पहले दिन टॉस हारने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब हुई. 15 रन पर पहला विकेट गिरा और फिर 95 रन पर दूसरा विकेट गंवा दिया.

शुभमन गिल ने जड़ी टेस्ट करियर की सातवीं सेंचुरी.

गिल का टेस्ट में बेस्ट स्कोर

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में सेंचुरी ठोकने के बाद अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए नया कारनामा कर दिखाया. टेस्ट मैच में अब तक कभी इस खिलाड़ी ने 150 रन नहीं बनाए थे उनका सर्वाधिक स्कोर 147 रन का था. मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में शुभमन गिल ने टेस्ट में अपना बेस्ट स्कोर बनाया. इसी के साथ वो भारत की तरफ से 150 रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बने. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में मैनचेस्टर में 179 रन की पारी खेली थी.

शुभमन गिल ने मुश्किल से निकाला

इंग्लैंड के खिलाफ भारत बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन मुश्किल में था और शुभमन गिल ने तीन बड़ी साझेदारी कर मैच में टीम को वापसी कराई. यशस्वी जायसवाल के साथ कप्तान ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े जबकि ऋषभ पंत के साथ 47 रन की साझेदारी निभाई. रवींद्र जडेजा उन्होंने छठे विकेट के लिए 209 रन जोड़ टीम को 400 रन के पार पहुंचाया.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही कर दिया धमाका, टेस्ट में खेल डाली सबसे बड़ी पारी



Source link