श्मशान घाट की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद: पुलिस की मौजूदगी में हुई झड़प; सीहोर के उलझावन गांव में लड़ाई का VIDEO – Sehore News

श्मशान घाट की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद:  पुलिस की मौजूदगी में हुई झड़प; सीहोर के उलझावन गांव में लड़ाई का VIDEO – Sehore News



विवादित जमीन किस समाज की है, जांच जारी।

सीहोर के उलझावन गांव में श्मशान की जमीन को लेकर गोस्वामी और खाती समाज के बीच विवाद हो गया। गुरुवार को इसका वीडियो भी सामने आया है।

.

मामला लगभग 2 एकड़ श्मशान भूमि का है। इसमें से 25 डेसिमल जमीन पर समाधि स्थल है। गोस्वामी समाज का दावा है कि वे पिछले 25-30 सालों से इस जमीन का उपयोग कर रहे हैं। वहीं खाती समाज भी इस जमीन पर अपना अधिकार बता रहा है।

पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच झड़प प्रशासन और पुलिस बल द्वारा कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान दोनों समाजों के लोग वहां एकत्रित हो गए। पटवारी और पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच झड़प की स्थिति बनी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवादित जमीन किस समाज की है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।



Source link