सीधी में कल 2 घंटे बिजली बंद: रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल प्रोजेक्ट के लिए सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कटौती – Sidhi News

सीधी में कल 2 घंटे बिजली बंद:  रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल प्रोजेक्ट के लिए सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कटौती – Sidhi News


रीवा-सीधी-सिंगरौली ब्रॉडगेज रेल परियोजना के तहत सीधी में शुक्रवार को बिजली कटौती की जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे की इस परियोजना के लिए सीधी-मऊगंज मार्ग पर 132 केवी लाइन का विस्थापन किया जाना है।

.

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता के अनुसार, मधुरी कोठार क्षेत्र में 132 केवी टावर पर तार खींचने का काम होगा। इस दौरान सुरक्षा कारणों से 11 केवी कुर्वाह फीडर की बिजली बंद रहेगी।

सीधी ग्रामीण क्षेत्र में 4 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने बताया कि काम में देरी होने पर कटौती का समय बढ़ाया जा सकता है।

विभाग ने ग्रामीण उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने जरूरी काम सुबह 10 बजे से पहले निपटा लें। यह कटौती तकनीकी कारणों से की जा रही है। इससे भविष्य में बिजली आपूर्ति और रेल संचालन सुचारू रह सकेगा। विभाग ने जनता से सहयोग की अपील की है।



Source link