Last Updated:
Trans Woman Gender Change: मध्यप्रदेश की एक ट्रांस महिला ने अपने प्रेमी पर रेप और मारपीट का आरोप लगाया है. आरोप है कि प्रेमी ने शादी का वादा कर जेंडर चेंज के लिए मजबूर किया और बाद में इनकार कर दिया. भोपाल पुलिस…और पढ़ें
ट्रांसजेंडर महिला की कहानी
हाइलाइट्स
- ट्रांस महिला ने प्रेमी पर रेप का आरोप लगाया.
- प्रेमी ने शादी का वादा कर जेंडर चेंज के लिए मजबूर किया.
- भोपाल पुलिस ने ज़ीरो एफआईआर दर्ज कर केस ट्रांसफर किया.
पीड़िता, जो अब महिला के रूप में रह रही है, रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज की रहने वाली है. उसने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी से करीब 10 साल पहले नर्मदापुरम में हुई थी. दोनों लंबे समय तक लिव-इन रिलेशन में भी रहे और उनका रिश्ता समलैंगिक था. इस दौरान आरोपी ने कई बार शादी का वादा किया और उसे जेंडर-चेंज सर्जरी करवाने को कहा.
जब पीड़िता को समझ आ गया कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो उसने भोपाल के गांधी नगर थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ‘ज़ीरो एफआईआर’ दर्ज की और केस को नर्मदापुरम पुलिस को ट्रांसफर कर दिया क्योंकि आरोपी वहीं का रहने वाला है.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है. ये केस समाज के उस तबके की आवाज़ बन गया है, जो अक्सर चुप रह जाता है लेकिन अब इंसाफ मांग रहा है.