123 किमी रेंज, पावरफुल बैटरी! TVS ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

123 किमी रेंज, पावरफुल बैटरी! TVS ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर


Last Updated:

TVS ने iQube सीरीज में नया 3.1 kWh बैटरी वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1.05 लाख रुपये है. यह वेरिएंट 123 किमी की रेंज और 82 किमी प्रति घंटा टॉप स्पीड देता है.

हाइलाइट्स

  • TVS ने iQube सीरीज में नया 3.1 kWh बैटरी वेरिएंट लॉन्च किया.
  • iQube सीरीज के इस नए वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपये है.
  • iQube 3.1 की रेंज 123 किमी और टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है.
नई दिल्ली. TVS ने iQube सीरीज में एक और नया वेरिएंट जोड़ा है. ताज़ा अपडेट में, बेस iQube ट्रिम में अब 3.1 kWh बैटरी ऑप्शन भी शामिल है. इस नए वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह iQube 3.1kWh बेस वेरिएंट से लगभग 12,000 रुपये महंगा है और इसके ऊपर वाले वेरिएंट से 21,000 रुपये सस्ता है.

अब 6 वेरियंट्स में उपलब्ध
इस नए लॉन्च के साथ, iQube अब कुल 6 वेरिएंट्स और चार बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है. नया iQube 3.1 पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिनमें पर्ल व्हाइट, वॉलनट ब्राउन, टाइटेनियम ग्रे, कॉपर ब्राउन-बेज, और स्टारलाइट ब्लू-बेज शामिल हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 32-लीटर अंडरसीट स्टोरेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रंगीन TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल, USB चार्जिंग पोर्ट्स, और पिलियन बैकरेस्ट जैसी अन्य विशेषताएं भी हैं.

3.1 kWh बैटरी पैक
iQube 3.1 की सबसे बड़ी खासियत इसका नया 3.1 kWh बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 123 किमी की रेंज का वादा करता है. इस वेरिएंट की चार्जिंग समय 2.2kWh के समान है, जो 0 से 80 प्रतिशत चार्जिंग के लिए 2 घंटे 45 मिनट है. दिलचस्प बात यह है कि इस वेरिएंट की टॉप स्पीड टॉप-स्पेक iQube ST के समान है, जो 82 किमी प्रति घंटा है.

ये फीचर्स मौजूद
मेकैनिकली, iQube अपने प्रेडिसेसर्स की तरह ही है. यह एक ट्यूबलर फ्रेम पर आधारित है और इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन-ट्यूब शॉक एब्जॉर्बर्स हैं. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 220mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 117 किलोग्राम है.

homeauto

123 किमी रेंज, पावरफुल बैटरी! TVS ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर



Source link