4 महिला विशेषज्ञों की ड्यूटी, अस्पताल में एक भी नहीं: सीएमएचओ ने समय पर पहुंचने कहा; सफाई व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने बताया – Burhanpur (MP) News

4 महिला विशेषज्ञों की ड्यूटी, अस्पताल में एक भी नहीं:  सीएमएचओ ने समय पर पहुंचने कहा; सफाई व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने बताया – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर जिले के नए सीएमएचओ गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां महिला डॉक्टर न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। डॉक्टरों से बात करके सफाई व्यवस्था सही करने कहा। साथ ही एम्बुलेंस की व्यवस्थाओं की जांच भी की।

.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. आरके वर्मा ने गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के विभिन्न विभागों का जायजा लिया।

डॉ. वर्मा ने लेबर रूम, प्रसूति वार्ड, एसएनसीयू (SNCU), जनरल ओपीडी, ब्लड बैंक, मानसिक कक्ष, आयुष्मान मित्र कक्ष और एनसीडी रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती प्रसूताओं से इलाज, सेवाओं और सुविधाओं को लेकर फीडबैक भी लिया।

महिला डॉक्टर नहीं मिलने पर जताई नाराजगी निरीक्षण के दौरान ओपीडी में 3 से 4 महिला रोग विशेषज्ञों की ड्यूटी तय होने के बावजूद कोई भी महिला डॉक्टर उपस्थित नहीं मिली। इस पर सीएमएचओ ने नाराजगी जताई और सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप मोजेस एवं आरएमओ डॉ. भूपेंद्र गौर को निर्देश दिए कि महिला चिकित्सकों को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहने के लिए पत्र जारी किया जाए।

पहली बार अस्पताल पहुंचे सीएमएचओ का स्टाफ ने स्वागत किया।

सफाई व्यवस्था और डॉक्टरों की ड्यूटी पर चर्चा निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था और डॉक्टरों की ड्यूटी प्लान को लेकर सिविल सर्जन और आरएमओ से चर्चा की। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

108 एम्बुलेंस सेवा भी जांची डॉ. वर्मा ने 108 एम्बुलेंस सेवा की स्थिति की भी जांच की। डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंकित नागर से एम्बुलेंस के रिस्पांस टाइम और सीएम हेल्पलाइन पर मिलने वाली शिकायतों की जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सीएम हेल्पलाइन पर कोई शिकायत दर्ज नहीं है और एम्बुलेंस सेवा समय पर मरीजों तक पहुंच रही है।

निरीक्षण के अंत में सीएमएचओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों को बेहतर इलाज और समय पर सुविधा मिलना प्राथमिकता होनी चाहिए।



Source link