6 को तेज बारिश और जलभराव की चेतावनी: जिले में अब तक सबसे ज्यादा पानी लटेरी में गिरा; आज शाम को बारिश हुई, मौसम में ठंडक – Vidisha News

6 को तेज बारिश और जलभराव की चेतावनी:  जिले में अब तक सबसे ज्यादा पानी लटेरी में गिरा; आज शाम को बारिश हुई, मौसम में ठंडक – Vidisha News



विदिशा में 6 को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। तेज बारिश और जलभराव की चेतावनी दी गई है। वहीं 5 को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिले में पानी से बचाव के लिए तैयारी पहले ही कर लें।

.

बुधवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। शाम होते-होते हल्की से मध्यम बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया। इस बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं नमी और हल्की ठंडक भी महसूस की गई।

पिछले 24 घंटे में जिले में औसतन 73 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भूमि अभिलेख कार्यालय से बताया गया सबसे ज्यादा वर्षा लटेरी में 36 मिमी, सिरोंज में 15 मिमी, पठारी में 13 मिमी, कुरवाई में 6 मिमी और ग्यारसपुर में 3 मिमी दर्ज की गई। 1 जून से अब तक जिले में कुल 170.8 मिमी वर्षा हो चुकी है।

आज का अधिकतम तापमान 27.5°C और न्यूनतम तापमान 24.0°C दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक सतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 4 जुलाई को कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन 5 और 6 जुलाई को दोबारा तेज बारिश के आसार हैं।

खासकर 6 जुलाई को अत्यधिक बारिश से जलभराव की स्थिति बन सकती है। ऐसे में प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने और नगर पालिका को जल निकासी व नालों की सफाई के उचित इंतजाम करने की सलाह दी गई है।



Source link