IND vs ENG 2nd test Live: आज जिसने बाजी मारी, मैच भी होगा उसका, गिल-जडेजा क्रीज पर

IND vs ENG 2nd test Live: आज जिसने बाजी मारी, मैच भी होगा उसका, गिल-जडेजा क्रीज पर


Last Updated:

IND vs ENG 2nd Test Live: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन बेहद अहम होने जा रहा है. इस दिन की शुरुआत भारत की बैटिंग से होगी. पहले दिन भारत ने 5 विकेट पर 310 रन बनाए थे.

india vs england 2nd test Day 2 live score

IND vs ENG 2nd Test Live: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन बेहद अहम होने जा रहा है. इस दिन यानी गुरुवार को जो टीम बाजी मारेगी, मैच पर उसकी पकड़ मजबूत हो जाएगी. भारत ने पहले दिन 5 विकेट पर 310 रन बनाए थे. उसकी कोशिश कम से कम 450 रन तक जाने की होगी. इंग्लैंड कोशिश करेगा कि भारत दिन के पहले सेशन में ही ऑलआउट हो जाए.

पहले दिन फिफ्टी-फिफ्टी रहा खेल 
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई, सोमवार को शुरू हुआ. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारत ने पहले दिन शुभमन गिल के शतक की बदौलत 5 विकेट पर 310 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 86 रन की पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने के समय शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा नाबाद थे. बर्मिंघम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है. ऐसे में पहले दिन का मुकाबला फिफ्टी-फिफ्टी कहा जाएगा. भारत ने भले ही 300 रन बना लिए हैं लेकिन इंग्लैंड ने 5 विकेट झटककर मुकाबला बराबरी पर रखा है.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

IND vs ENG Live: आज जिसने बाजी मारी, मैच भी होगा उसका, गिल-जडेजा क्रीज पर



Source link