RRB JE का रिजल्ट rrbcdg.gov.in पर जारी, आसानी से ऐसे कर पाएंगे चेक

RRB JE का रिजल्ट rrbcdg.gov.in पर जारी, आसानी से ऐसे कर पाएंगे चेक


RRB JE Result 2025 Declared: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यह परिणाम सीईएन संख्या 03/2024 के तहत जेई, डीएमएस, सीएमए, सीएस और एमएस जैसे विभिन्न पदों के लिए जारी किए गए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2) में भाग लिया था, वे संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

CBT-2 परीक्षा विवरण

दूसरे चरण की यह परीक्षा 22 अप्रैल, 2025 को नौ आरआरबी अहमदाबाद, बेंगलुरु, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, रांची, सिकंदराबाद और तिरुवनंतपुरम के उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी. इन क्षेत्रों के लिए CBT-2 का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (Document Verification) के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग भी कर दी गई है. परिणाम अब संबंधित वेबसाइट्स पर जारी किए जा चुके हैं.

अन्य क्षेत्रों का परिणाम जल्द

शेष 12 क्षेत्रीय आरआरबी अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गोरखपुर, गुवाहाटी, बिलासपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, प्रयागराज, चेन्नई और सिलीगुड़ी के लिए CBT-2 परीक्षा 4 जून, 2025 को आयोजित हुई थी. इन क्षेत्रों का मूल्यांकन अभी प्रक्रियाधीन है और परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rrb.digialm.com//EForms के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

RRB JE Result 2025 ऐसे करें डाउनलोड

अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “RRB JE Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन पेज खुलने के बाद अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
“सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें.



Source link