Sagar Weather: सागर में टूटेगा बारिश का 20 साल पुराना रिकॉर्ड! 4 और 5 जुलाई को कहर ढाएंगे बादल, पढ़ें अलर्ट

Sagar Weather: सागर में टूटेगा बारिश का 20 साल पुराना रिकॉर्ड! 4 और 5 जुलाई को कहर ढाएंगे बादल, पढ़ें अलर्ट


Last Updated:

Sagar Weather Update Today: सागर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार 20 साल पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है. जानें ये अपडेट…

सागर मौसम विभाग के अनुसार, 3 और 4 जुलाई को जिले में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. साथ ही कहीं-कहीं पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.

सागर बुंदेलखंड

सागर के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश होने की वजह से बीना नदी उफान पर आ गई है. खुरई और विदिशा को जोड़ने वाला पठारी रास्ता 24 घंटे से बंद है. यहां पुल से करीब 3 फीट ऊपर पानी बह रहा है. इस क्षेत्र में सबसे अधिक 218 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.

सोयाबीन मक्का कोजरूर

वहीं, माल्थोन राहतगढ़ बंडा क्षेत्र में कम बारिश होने की वजह से यहां सोयाबीन की फसलें मुरझाने लगी है. ऐसे में किसान टकटकी लगाकर आसमान की तरफ देख रहा है. भगवान से प्रार्थना कर रहा कि जल्द से जल्द अच्छी बारिश हो जाए,

भारी बारिश का अलर्ट अगले 24 घंटे

मौसम विभाग ने 4 जुलाई को सागर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, रायसेन, विदिशा में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इस दिन कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. 64 mm से लेकर 115 एमएम तक बारिश हो सकती है.

टीकमगढ़ निवाड़ी में भारी बारिश

5 जुलाई को सागर संभाग के सभी जिले टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, छतरपुर के साथ सागर से लगे रायसेन और विदिशा में अभी अति भारी बारिश हो सकती है. यहां 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

मौसम करेगाखेल

5 जुलाई को हवाई सेवाएं भी बाधित हो सकती हैं, 5 जुलाई को मुख्यमंत्री मोहन यादव 75 फीट की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए सागर आने वाले हैं. ऐसे में अगर मौसम बिगड़ा तो उनका दौरा प्रभावित हो सकता है.

रुक रुक कर बारिश

वहीं, बुधवार को सागर के अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आई है. जबकि, न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री का उछाल देखने को मिला. फुहार नुमा बारिश अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिली,

सागर में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, सागर में 14 जुलाई तक इसी तरह बारिश होने का अनुमान है, लेकिन तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा,

homemadhya-pradesh

सागर: टूटेगा बारिश का 20 साल पुराना रिकॉर्ड! 4 और 5 जुलाई को कहर ढाएंगे बादल



Source link