बर्मिंघम. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपना शानदार फ़र्म जारी रखते हुए कई रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए अपना नाम ऐजबेस्टन के वॉल आफ फेम में लिखवा दिया. गिल ने बतौर कप्तान इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के साथ अपना दोहरा शतक भी पूरा किया. गिल ने लंच के बाद इस ऐतिहास कारनामें को अंजाम दिया. शुभमन विराट कोहली और मंसूर अली खान पटोदी के बाद तीसरे कप्तान बन गए जिन्होंने दोहरा शतक लगाया.पहले दिन का खेल खत्म होने पर गिल 114 रन बनाकर नाटआउट थे और दूसरे दिन उन्होंने रवीद्र जडेजा के साथ बड़ी साझेदारी करके इंग्लैंड को बैकफुट पर रखा. गिल ने लीड्स के मैदान पर भी शानदार शतक लगाया था.