VIDEO: किसने कहा कुलदीप बल्लेबाजी पर करें काम तभी आएगा प्लेइंग XI में नाम

VIDEO: किसने कहा कुलदीप बल्लेबाजी पर करें काम तभी आएगा प्लेइंग XI में नाम


बर्मिंघम. पिछले 8 साल में सिर्फ 13 टेस्ट खेलने वाले कुलदीप यादव को ऐजबेस्टन टेस्ट से बाहर रखा गया जिससे खेम प्रेमियों के साथ साथ खेल के जानकारों के बीच में भी चर्चा काफी तेज है. कुलदीप यादव को मौका न देने पर गिल ने कहा, हम कुलदीप को खिलाने के लिए ललचा रहे थे, लेकिन पिछले मैच को देखते हुए, हमारे निचले क्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, इसलिए बल्लेबाजी में कुछ गहराई जोड़ने का फैसला किया. इससे पहले कई पूर्व खिलाड़ियों ने कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने की बात कही थी जो इस फैसले से निराश होंगे.इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कुलदीप ने 17 विकेट लिए थे और वो इस सीरीज के सारे मैच केलने के हकदार थे पर टीम मैनेजमेंट उनकी बले्लबाजी पर भरोसा नहीं करती.



Source link