VIDEO : टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कूटी ले उड़ा शातिर बदमाश

VIDEO : टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कूटी ले उड़ा शातिर बदमाश


नीमच के मनासा मार्ग पर गिरदौड़ा गांव स्थित एक स्कूटी शोरूम से एक लाख रुपये की नई स्कूटी टेस्ट ड्राइव के बहाने ले जाने का मामला सामने आया है. पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शोरूम के सेल्समैन ने नीमच सिटी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. शोरूम संचालक विनोद नागदा ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके शोरूम पर आया. उसने खुद को रामपुरा का निवासी और वर्तमान में नीमच के इंदिरा नगर का रहने वाला बताया. आरोपी ने कहा कि वह अपनी कॉलेज जाने वाली बेटी के लिए स्कूटी खरीदना चाहता है. बातचीत के बाद उसने स्कूटी की टेस्ट ड्राइव की मांग की और नई स्कूटी लेकर फरार हो गया.



Source link