अनूपपुर में 443 करोड़ के विकास कार्यों का तोहफा: CM आज कोतमा में 114 परियोजनाओं का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण – Anuppur News

अनूपपुर में 443 करोड़ के विकास कार्यों का तोहफा:  CM आज कोतमा में 114 परियोजनाओं का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण – Anuppur News



मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को अनूपपुर जिले के कोतमा का दौरा करेंगे। वे दोपहर 3:30 बजे कोतमा हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

.

मुख्यमंत्री कोतमा में 10 विभागों के 61 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 365.39 करोड़ रुपए हैं। इनमें जल संसाधन, ग्रामीण सड़क विकास, राजस्व, स्कूल शिक्षा, लोक निर्माण और नगरीय विकास विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं।

साथ ही वे 9 विभागों के 53 पूर्ण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इन परियोजनाओं की लागत 77.92 करोड़ रुपए है। इनमें जल संसाधन, ग्रामीण सड़क विकास, तकनीकी शिक्षा, जनजातीय कार्य और स्वास्थ्य विभाग के काम शामिल हैं।

कुल मिलाकर मुख्यमंत्री 443.31 करोड़ रुपए की 114 विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वे शाम 5 बजे रीवा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।



Source link