आरटीओ ने पालदा तिराहे पर बसों पर की कार्रवाई: अवैध रूप से खड़ी 4 बसें की जब्त; ट्रैफिक और आमजन को हो रही थी परेशानी – Indore News

आरटीओ ने पालदा तिराहे पर बसों पर की कार्रवाई:  अवैध रूप से खड़ी 4 बसें की जब्त; ट्रैफिक और आमजन को हो रही थी परेशानी – Indore News



कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहन, बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। आज पालदा से नायता मुंडला रोड पर सघन चेकिंग की गई। जिसमें वाहनों के फिटनेश, परमिट, बीमा, पीयूसी,

.

बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया की भी जांच की गई। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की गई। दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों, बेतरतीब खड़ी रहने वाली बसों पर कार्यवाही की गई।

इंदौर में चेकिंग के दौरान मुसाखेड़ी रिंग रोड पर बसें बीच रोड पर मरम्मत, सफ़ाई का काम करवाते और सवारियों को बैठाते हुए पाई गई। बीच रोड पर बसों की साफ सफाई, मरम्मत से आमजन को हो रही असुविधा, ट्रैफिक जाम की स्थिति होने से सिद्धिविनायक ट्रेवल्स, सोमनाथ ट्रेवल्स और हंस ट्रेवल्स की कुल 4 बसों को जब्त कर आरटीओ कार्यालय इंदौर में रखा गया। इन बसों से पालदा तिराहे पर जाम लग जाता था। ट्रेवल्स, बस संचालकों ने आरटीओ को आश्वासन दिया कि वे अब पालदा तिराहे से ना जाकर आर ई टू मार्ग से आरटीओ ऑफिस होकर बस चलायेंगे, जिससे जाम ना लगे।

आरटीओ ने निर्देशित किया कि वह अपनी बसों को निर्धारित स्थान से ही चलाएं, अन्यथा बसें जब्त की जाएगी। बेतरतीब, निर्धारित स्थानों से अलग स्थानों से संचालित बसों की जब्ती की यह कार्यवाही लगातार जारी है।



Source link