आर्मी अफसर को पहले ही दिन भा गया था स्टार, बना लिया दामाद, हीरोइन पत्नी से भी मजबूत है ससुरालवालों संग बॉन्ड

आर्मी अफसर को पहले ही दिन भा गया था स्टार, बना लिया दामाद, हीरोइन पत्नी से भी मजबूत है ससुरालवालों संग बॉन्ड


नई दिल्ली. कहते हैं तो जब शादी होती है, तो रिश्ता सिर्फ दो लोगों के बीच नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच भी होता है. लड़कियां जब अपने माता-पिता का घर छोड़ती हैं तो नए घर में सभी से बॉन्ड वहीं रहकर बनाती हैं, लेकिन एक लड़के के लिए अपने ससुरालियों से एक खास बॉन्ड बनाने के लिए कई बार सालों लग जाते हैं. क्या आप नामी हीरोइन के स्टार पति के उस कहानी को जानते हैं, जो अपने ससुर को दोस्त मानते हैं.

ये कहानी किसी और की नहीं बल्कि आर्मी अफसर की हीरोइन बेटी अनुष्का शर्मा और उनके स्टार दामाद विराट कोहली की है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लव स्टोरी से तो दुनिया वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट का अपने ससुरालियों से बहुत अच्छा बॉन्ड पहले ही दिन हो गया था. अनुष्का और विराट इंडस्ट्री के लवली कपल हैं, जो जिनकी उपहली मुलाकात से लेकर एक खूबसूरत परिवार बनाने तक की जर्नी दिल छू लेने वाली है. लेकिन, जो उनके बंधन को और भी खास बनाता है, वह है विराट का अनुष्का के परिवार के साथ जबरदस्त बॉन्ड, जिसका जिक्र उन्होंने खुद किया था.

विराट का कैसा है ससुरालियों से रिश्ता?

11 दिसंबर 2017 को विराट और अनुष्का ने अपने रिश्ते को नया नाम दिया. उन्होंने भारत से कोसों दूर जाकर एक-दूसरे को अपना जीवन साथी मानते हुए 7 फेरे लिए. उनके दो प्यारे बच्चे हैं. कई बार, अनुष्का के माता-पिता को उनके साथ या बच्चों के साथ खास समय बिताते उन्हें देखा गया है. अपने एक पुराने इंटरव्यू में विराट ने बताया कि कैसे वह आसानी से अनुष्का के परिवार का हिस्सा बन गए.

विराट कोहली का अपनी ससुर के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है. फोटो साभार- रेडिट

कभी असहज महसूस नहीं किया

दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत में क्रिकेटर ने कहा, ‘आपने अनुष्का के माता-पिता को अपने माता-पिता की तरह अपना लिया है.’ विराट ने जवाब दिया,’यह बहुत खास है. पहले दिन से ही ये रिश्ता काफी खूबसूरत था. पहले ही दिन से… मैं जब भी अनुष्का से से मिला या मिलने गया, मुझे कभी अलग महसूस नहीं हुआ.’

‘ससुर और मैं दोस्त की तरह हैं’

विराट ने अनुष्का के पिता और पूर्व आर्मी अफसर, अजय कुमार शर्मा के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी गर्मजोशी से बात की. उन्होंने बताया किया, ‘अब भी, मेरे ससुर और मैं दोस्त की तरह हैं. मैं उनसे सब कुछ शेयर कर सकता हूं. वह सेना अधिकारी रहे हैं. उनका दृष्टिकोण बहुत निडर और स्पष्ट है. जब मैं उनसे किसी भी चीज के बारे में बात करता हूं, तो वो पल अद्भुत होता है.’

तस्वीरें भी उनके प्यारे बॉन्ड को दर्शाती हैं. फोटो साभार- रेडिट

‘बस खूबसूरत लोग’

विराट ने यहीं नहीं रुके. उन्होंने अनुष्का की मां और भाई की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मेरी सासू मां और मेरे साले भी बहुत अच्छे इंसान हैं. सब इतने प्यारे और दिल से अपनाने वाले हैं कि कभी लगा ही नहीं कि मैं अलग हूं.’

‘रिश्ते बिना शर्त प्यार पर आधारित होते हैं’

विराट ने आगे कहा, ‘वे सभी इतने दिल से स्वीकार करने वाले और स्वागत करने वाले हैं. आप उनके साथ रहेंगे तो आप महसूस करेंगे कि जब आप इतने स्वाभाविक रूप से उन लोगों के साथ मिल जाते हैं, जो आपको इतनी जल्दी स्वीकार करते हैं कि रिश्ते केवल आपसी सम्मान और समझ और बिना शर्त प्यार पर आधारित होते हैं. यही वो भी कहते हैं और यही कुछ मैंने अनुभव किया है.’



Source link