इंग्लैंड का विकेटकीपर ऋषभ पंत से भी खतरनाक, टेस्ट में टी20 जैसी तबाही

इंग्लैंड का विकेटकीपर ऋषभ पंत से भी खतरनाक, टेस्ट में टी20 जैसी तबाही


Last Updated:

Jamie Smith hits blistring century : इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन धमाकेदार सेंचुरी ठोक डाली.

जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन ठोका आतिशी शतक

नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम ने भारत को बर्मिंघम टेस्ट में तीसरे दिन जल्दी विकेट गंवाने के बाद भी करारा जवाब दिया. अनुभवी जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट गंवाने के बाद मैदान पर उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. टेस्ट क्रिकेट में टी20 अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक डाली. पहले सेशन में दो विकेट गिरने के बाद भी हैरी ब्रूक के साथ मिलकर जेमी ने लगभग 7 की रन रेट से रन बना डाले. पहले सेशन के खेल में इंग्लैंड की टीम ने 172 रन बना डाले.

भारतीय टीम बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन जब खेलने उतरी को इंग्लैंड को फॉलोऑन देने पर नजर थी. मोहम्मद सिराज ने पहले जो रूट और फिर कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ दिया. ऐसा लगा कि अब इंग्लैंड की टीम पर भारत शिकंजा कस चुका है और अंग्रेज टीम जल्दी ही ऑलआउट हो जाएगी. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जेमी स्मिथ ने ऐसा आक्रामक अंदाज दिखाया कि भारतीय टीम के कप्तान की प्लानिंग धरी की धरी रह गई.



Source link