देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने एक और स्मार्ट पहल की है। इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड (ISCDL) द्वारा आयोजित “इंदौर स्मार्ट सिटी हैकाथॉन 2025” का शुभारंभ किया जा रहा है। यह आयोजन इंदौर को “नवाचार हब” बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो
.
राष्ट्र स्तरीय हैकाथॉन में देशभर से छात्रों, स्टार्टअप्स, तकनीकी विशेषज्ञों और डेवलपर्स को आमंत्रित किया गया है। प्रतिभागियों को तीन प्रमुख शहरी चुनौतियों–जनसुनवाई शिकायत निवारण, भूमि अतिक्रमण की निगरानी और साइबर क्राइम जांच पर व्यावहारिक तकनीकी समाधान प्रस्तुत करेंगे।
हैकाथॉन-2025 के तहत जनसुनवाई शिकायत निवारण प्रणाली में AI आधारित शिकायत वर्गीकरण, SLA ट्रैकिंग, विभागीय डैशबोर्ड, बहुभाषी संवाद और फीडबैक एनालिटिक्स जैसी आधुनिक तकनीकों के उपयोग से प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी व दक्ष बनाया जाएगा। भूमि अतिक्रमण निगरानी के लिए GIS मैपिंग, ड्रोन सर्वे, सैटेलाइट इमेजरी, AI/ML आधारित परिवर्तन विश्लेषण, रियल टाइम अलर्ट सिस्टम और भूमि अभिलेखों के एकीकरण जैसे समाधान विकसित किए जाएंगे। साइबर क्राइम जांच में एआई आधारित डिजिटल जांच प्लेटफॉर्म, VPN/Tor ट्रेसिंग टूल्स, रियल-टाइम कंप्लेंट मॉनिटरिंग सिस्टम और नागरिकों के लिए रिपोर्टिंग व ट्रैकिंग ऐप्स जैसी सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा।
सुरक्षित इंदौर की दिशा में प्रशासन ठोस पहल
इस हैकाथॉन में आईटी और एआई क्षेत्र के विशेषज्ञ, नवाचारकर्ता और तकनीकी विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा। यह कार्यक्रम शासकीय कामकाज में तकनीकी नवाचार के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। कार्यक्रम के माध्यम से अवैध निर्माण को रोकने, सतत निगरानी, जनसुनवाई प्रणाली को प्रभावी बनाने और साइबर फ्रॉड की रोकथाम जैसे विषयों पर व्यावहारिक सुझाव और समाधान आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर में शासन की कई योजनाएं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संचालित की जा रही हैं और इनकी दक्षता बढ़ाने के लिए तकनीकी नवाचार आवश्यक हैं। हैकथॉन के माध्यम से स्मार्ट और सुरक्षित इंदौर की दिशा में प्रशासन ठोस पहल करेगा। यह हैकाथॉन न केवल तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि शासन की पारदर्शिता और जनहित सुनिश्चित करने की दिशा एक बड़ी पहल है।
4 लाख रुपए का मिलेगा पुरस्कार
प्रतियोगिता में चयनित विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 4 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2 लाख रुपए और तृतीय पुरस्कार एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी वेबसाइट http://indoretechhackathon.com पर पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड, नगर निगम कार्यालय इंदौर में संपर्क किया जा सकता है।