इंदौर 7 जुलाई को आएंगे प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल: बीजेपी कार्यालय पर स्वागत के लिए हुई बैठक, रैली नहीं निकालेगी भाजपा – Indore News

इंदौर 7 जुलाई को आएंगे प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल:  बीजेपी कार्यालय पर स्वागत के लिए हुई बैठक, रैली नहीं निकालेगी भाजपा – Indore News


प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर बैठक आयोजित की गई।

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल 7 जुलाई को इंदौर दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें यह फैसला लिया है कि बड़ी रैली निकालकर जनता को परेशान नहीं करना है।

.

संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने कहा कि इंदौर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न महत्वपूर्ण बड़े आयोजन संपन्न किए हैं। प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल के प्रथम नगर आगमन पर भी इंदौर के कार्यकर्ताओं द्वारा गरिमामय कार्यक्रम आयोजित होगा क्योंकि इंदौर के कार्यकर्ताओं का कोई भी कार्यक्रम पूरे प्रदेश में उदाहरण बनता है।

बैठक में नगर प्रभारी और नागदा के विधायक तेज बहादुर चौहान ने कहा कि इंदौर के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाने वाले आयोजनों से पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होता है भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसा संगठन है जिसमें साधारण से कार्यकर्ता को भी पार्टी के सर्वोच्च पद पर नियुक्त किया जाता है यह कार्यक्रम उसी का उत्सव होगा।

नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता अपनी ऊर्जा से भरपूर उपस्थित से जो भी कार्यक्रम करते हैं वह पूरे प्रदेश में उदाहरण बनता है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल 7 जुलाई को इंदौर पधारेंगे। वे सबसे पहले भगवान खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करेंगे। उसके पश्चात राऊ विधानसभा में स्थित बंदी छोड़ गुरुद्वारा में मात्था टेकेंगे।

शुभकारज गार्डन में होगा कार्यक्रम आयोजित शुभकराज गार्डन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें वे सम्मिलित होंगे मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में बूथ त्रिदेवों से लेकर शक्ति केंद्र की टोली, मंडल नगर एवं प्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम के निमित्त 5 जुलाई को बैठकें आयोजित की गई हैं। कार्यक्रम के नियमित वरिष्ठ भाजपा नेताओं को विधानसभा एवं मोर्चा प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया है।

भाजपा नेता करेंगे शक्ति प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नया निर्वाचन होने के बाद इस पहले कार्यक्रम में भाजपा के नेताओं द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। हर नेता खंडेलवाल की नजर में आने की कोशिश करेगा। खंडेलवाल के कार्यकाल में ही अब सरकार द्वारा नगर निगम में एल्डरमैन की नियुक्ति की जाना है।

साथ ही निगम, मंडल में भी नियुक्ति होना है। इसके अतिरिक्त प्रदेश इकाई और शहर इकाई का गठन भी होना है। निश्चित तौर पर पद प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले नेता खंडेलवाल के समक्ष शक्ति का प्रदर्शन करते हुए अपने नंबर बढ़ाने की कोशिश करेंगे।



Source link